उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Weather Today: यूपी के कई जिलों में आज बारिश के आसार - मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ

गुरुवार को उत्तर प्रदेश में बादल जमकर बरसे. भीषण गर्मी के बाद गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में गरज के साथ झमाझम बारिश हुई. साल की पहली बारिश होने के बाद प्रदेशवासियों को लू और उमस से थोड़ी राहत मिली है. आइए जानते है कि प्रदेश में बदलते मौसम का मिजाज आज भी बरकरार रहेगा या नहीं...

etv bharat
आज का मौसम का हाल

By

Published : Jul 1, 2022, 8:13 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तर प्रदेश समेत देश के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश हुई है. वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने बताया है कि 01 जुलाई को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, समेत हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार आज पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश होने के आसार हैं.

आज का मौसम का हाल

अगर बात करें यूपी के तापमान की, तो गुरुवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं कानपुर में भी तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा प्रयागराज में 30, वाराणसी में 32 और नोएडा में 31 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details