उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता के क्षेत्र में पहला नंबर लाने के हो रहे प्रयास, 34 योजनाओं पर हो रहा काम - 36 योजनाएं स्वीकृत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर स्वच्छता के लिए शासन की ओर से अभियान शुरू किए गए हैं. इन प्रयासों की मदद से सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण में खुद को अग्रणी स्थान पर लाने का लक्ष्य रखा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 29, 2022, 7:52 PM IST

लखनऊ. प्रदेश की योगी सरकार स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार काम करती हुई नजर आ रही है. पिछले कुछ वर्षों में स्वच्छता को लेकर बड़े काम किए गए हैं, जिसका प्रभाव भी देखने को मिल रहा है. सरकार का कहना है कि स्वच्छता के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर आना चाहता है, जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं और इस संबंध में सभी विभाग के आला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उत्तर प्रदेश में अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग कर वेस्ट मैनेजमेंट पर भी फोकस किया जा रहा है.


पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद स्वच्छता को लेकर जो मुहिम शुरू की गई थी. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी स्वच्छता को लेकर सजग है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर स्वच्छता के लिए शासन की ओर से अभियान शुरू किए गए हैं. इन प्रयासों की मदद से सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण में खुद को अग्रणी स्थान पर लाने का लक्ष्य रखा है. गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में उत्तर प्रदेश ओवरऑल 10वें, 2020 में 7वें और 2021 में छठवें स्थान पर रहा था. इस बार प्रदेश को न सिर्फ अग्रणी लाने का लक्ष्य रखा गया है, बल्कि सभी पैरामीटर्स पर प्रभावशाली प्रदर्शन भी सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाने हैं.

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र के समक्ष हुई बैठक में प्रदेश में स्वच्छता को लेकर किए जा रहे प्रयासों का प्रस्तुतिकरण किया गया. बताया गया कि स्वच्छता को लेकर प्रदेश में कई कदम उठाए गए हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण काम सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर किया जा रहा है. प्रदेश में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (solid waste management) की कुल 36 योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनमें 34 पर काम शुरू हो चुका है. इनकी कुल लागत 37042.40 लाख रुपए है. इसमें सरकार की ओर से 17808.28 लाख रुपए अवमुक्त किया जा चुका है. इन योजनाओं के तहत 8 कार्य ऐसे हैं जो 75 प्रतिशत से ज्यादा पूर्ण हो चुके हैं, जबकि 10 योजनाओं का 50 प्रतिशत से अधिक कार्य किया जा चुका है. सिर्फ कासगंज और भदोही में योजनाओं की अभी शुरुआत नहीं हुई है.

सरकार ने कूड़े के निस्तारण के लिए भी कई कदम उठाए हैं. खासतौर पर अर्बन लोकल बॉडीज (यूएलबी) में इसका खास ध्यान रखा गया है. इसके तहत प्रदेश के 13259 वार्ड में कुल 2193 कूड़ा प्रभावित क्षेत्र को चिन्हित किया गया है. इनमें से 1886 को अब तक खत्म किया जा चुका है, जबकि 861 में ग्रीनरी और सफाई का कार्य प्रगति पर है. इसके अलावा विभिन्न जनपदों में कूड़े को अलग करने के लिए मटेरिअल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) भी शुरू की गई है. 734 अर्बन लोकल बॉडीज में निर्माण के लिए 247.13 करोड़ रुपए का फंड जारी किया जा चुका है. 510 यूएलबी में मशीनरी के लिए सरकार 86.57 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है. प्रदेश में फिलहाल 65 एमआरएफ क्रियाशील हैं, जबकि 404 एमआरएफ जल्द शुरू होने वाले हैं, वहीं 112 का निर्माण कार्य चल रहा है.

यह भी पढ़ें : आगरा के विद्युत सहायक चेयरमैन सेवा से बर्खास्त, 45 लाख से ज्यादा की रिकवरी के आदेश

कूड़ा निस्तारण के हाईटेक उपायों के तहत कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन प्रोसेसिंग प्लांट्स को मंजूरी दी गयी है. नौ म्युनिसिपल काॅरपोरेशन में कुल सात के डीपीआर को एसएचपीसी द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है. इनके निर्माण के लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं या प्रगति पर हैं. इसके अलावा प्रयागराज, लखनऊ एवं गाज़ियाबाद में बायो सीएनजी प्लांट का निर्माण हो रहा है. प्रयागराज प्लांट की कुल क्षमता 200 टन प्रतिदिन (टीपीडी) है, जबकि लखनऊ और गाज़ियाबाद की क्षमता एक समान 300 टीपीडी है.

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल को धरातल पर उतारने की कवायद पूरी, एलडीए जल्द शुरू करेगा काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details