लखनऊ:उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के परिणाम बुधवार को जारी होंगे. मदरसा बोर्ड के तहत परीक्षा देने वाले 1 लाख 82 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं के परिणाम बुधवार दोपहर 1 बजे घोषित किए जाएंगे. मदरसा बोर्ड के परिणामों को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर घर बैठे देखा जा सकेगा.
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद का रिजल्ट बुधवार एक जुलाई को घोषित किया जाएगा. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी लखनऊ स्थित समाज कल्याण निदेशालय से बुधवार दोपहर 1 बजे परिणामों की घोषणा करेंगे. मदरसा परिषद की वेबसाइट https://madarsaboard.upsdc.gov.in पर यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट अपलोड किया जाएगा. मदरसा बोर्ड के तहत 1 लाख 82 हजार 258 छात्रों ने परीक्षा सत्र 2019-20 में भाग लिया था.