उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: आज जारी होगा उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड का रिजल्ट - उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद का रिजल्ट बुधवार 1 जुलाई को घोषित किया जाएगा. मदरसा बोर्ड के तहत परीक्षा देने वाले 1 लाख 82 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं के परिणाम बुधवार दोपहर 1 बजे घोषित किए जाएंगे.

1 जुलाई को घोषित  होगा उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड का रिजल्ट
1 जुलाई को घोषित होगा उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड का रिजल्ट

By

Published : Jul 1, 2020, 4:06 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के परिणाम बुधवार को जारी होंगे. मदरसा बोर्ड के तहत परीक्षा देने वाले 1 लाख 82 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं के परिणाम बुधवार दोपहर 1 बजे घोषित किए जाएंगे. मदरसा बोर्ड के परिणामों को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर घर बैठे देखा जा सकेगा.

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद का रिजल्ट बुधवार एक जुलाई को घोषित किया जाएगा. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी लखनऊ स्थित समाज कल्याण निदेशालय से बुधवार दोपहर 1 बजे परिणामों की घोषणा करेंगे. मदरसा परिषद की वेबसाइट https://madarsaboard.upsdc.gov.in पर यूपी मदरसा बोर्ड का रिजल्ट अपलोड किया जाएगा. मदरसा बोर्ड के तहत 1 लाख 82 हजार 258 छात्रों ने परीक्षा सत्र 2019-20 में भाग लिया था.

वर्ष 2019-20 के तहत होने वाली मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में तकरीबन 35 हजार छात्रों ने बीच में ही परीक्षा ड्रॉप कर दी थी. योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी मदरसा बोर्ड के रिजल्ट घोषित होने के साथ ही प्रेस कांफ्रेंस कर प्रदेश के टॉपर छात्रों के नामों का एलान करेंगे. साथ ही यूपी बोर्ड की तरह मदरसा बोर्ड के छात्रों को सरकार की ओर से सम्मानित करने की चर्चाएं चल रही हैं, जिस पर मंत्री नंद गोपाल नंदी बुधवार को फैसला करेंगे.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. डीके छाबड़ा का निधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details