उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में 12 से 14 साल आयु वर्ग के बच्चों का कोरोना टीकाकरण शुरू

देशभर में 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना टीकाकरण का काम 16 मार्च से शुरू हो गया है. उत्तरप्रदेश में भी योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में इस टीकाकरण की शुरूआत की. राज्य में इस आयु वर्ग के करीब 84 लाख बच्चे हैं. फिलहाल 5 हजार बूथों पर इस आयुवर्ग के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया है.

etv bharat
vacci

By

Published : Mar 17, 2022, 2:53 PM IST

Updated : Mar 17, 2022, 3:51 PM IST

लखनऊ:देशभर में 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. यूपी में भी कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ के सिविल अस्पताल में इस अभियान की शुरुआत की.अब तक राज्यभर में करीब पांच हजार से ज्यादा बूथों पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है. राज्य में 12 से 14 साल के करीब 84 लाख बच्चे हैं.

प्रोटीन आधारित है कोर्बिवैक्स वैक्सीन

कोर्बिवैक्स वैक्सीन भारत की पहली प्रोटीन आधारित वैक्सीन है. इसे देश में ही विकसित किया गया है. यह वैक्सीन इंट्रा मस्कुलर यानी मांसपेशियों में लगाई जाती है. इसकी दो खुराक 28 दिनों के अंतराल में दी जाएगी. एक खुराक 0.5 मिली लीटर की होती है. इसे 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर संरक्षित किया जाता है.

यह भी पढ़ें: नाक से दी जाने वाली कोविड टीके की खुराक का परीक्षण शुरू करेगी एम्स दिल्ली

2 करोड़ बुजुर्गों को भी लगेगी बूस्टर डोज़

इसके अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु वाले करीब 1 करोड़ 87 लाख से अधिक बुजुर्ग हैं. इनमें से 7 लाख से अधिक बुजुर्ग जो किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं, उन्हें बूस्टर डोज़ लगाई जा चुकी है. अब बाकी बचे हुए 1 करोड़ 80 लाख बुजुर्गों को भी तीसरी डोज़ लगाने की तैयारी की जा रही है.इनमें जिन लोगों को कोविशील्ड और जिन लोगों को कोवैक्सीन की डोज़ लगी है, उन्हें तीसरी डोज भी उसी कंपनी की लगाई जाएगी.

29 करोड़ 58 लाख को लगी डोज़

यूपी में कुल 29 करोड़ 58 लाख 71 हजार 622 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज़ लग चुकी है. इसमें 16 करोड़ 54 लाख लोगों को पहली डोज़ और 12 करोड़ 80 लाख लोगों को दूसरी डोज़ लग चुकी है, जबकि 23 लाख 48 हजार से अधिक लोगों को तीसरी डोज़ भी लगाई जा चुकी है. प्रदेश में अभी तक 82 फ़ीसदी लोगों को दोनों डोज़ लगाई जा चुकी है. इसके अलावा फ्रंटलाइन वर्कर, पुलिस कर्मी, हेल्थ वर्कर और गंभीर रोगों से ग्रस्त करीब 97 फीसदी लोगों को सावधानी डोज़ यानी इमरजेंसी प्रीकॉउशन डोज़ भी लगाई जा चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 17, 2022, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details