राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा स्वच्छ शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2021 प्रदान किए गए हैं. केंद्र सरकार द्वारा इंदौर को लगातार 5वीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है. सूरत को दूसरा स्थान मिला है. मप्र का इंदौर पहले स्थान पर रहा तो राष्ट्रपति कोविन्द ने गुजरात के सूरत और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा को देश के दूसरे और तीसरे सबसे स्वच्छ शहर बनने पर सम्मानित किया. वहीं, केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में सबसे स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में यूपी के वाराणसी को पहला स्थान मिला है.
भारत के सबसे स्वच्छ शहर
12:35 November 20
भारत का फिर सबसे स्वच्छ शहर बना इंदौर, जानें- कौन सा राज्य है सबसे साफ
11:57 November 20
शराब पार्टी के बीच निकला सांप, तीनों दोस्तों ने भूनकर खाया, हालत बिगड़ी
राजस्थान: धौलपुर में बुधवार रात तीन दोस्त शराब पार्टी कर रहे थे। इस बीच, वहां कहीं से सांप निकल आया. यह देख तीनों दोस्तों ने उस सांप को पकड़ लिया और काट-भूनकर खा गए. उनमें से एक युवक की सांप खाने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. बाद में युवक को गुरुवार सुबह इलाज के दौरान होश आया. मामला कोलारी थाना क्षेत्र के पीपरीपुरा गांव का है.
बताया गया कि इस गांव के तीनों दोस्त अतर सिंह, जोगिंदर और शिवराम ने परचून की दुकान खोलने की योजना बनाई थी. दुकान खोलने की खुशी में तीनों दोस्तों ने गांव में ही एक खेत पर शराब की पार्टी रखी और शराब पीने लगे. इसी दौरान खेत में बने बिल में से एक सांप निकलकर आ गया. जब शराब के नशे में तीनों दोस्तों ने सांप देखा तो उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन सांप में बिल में घुस गया. इसके बाद तीनों दोस्तों ने बिल में पानी डालकर उसे बाहर निकाला. वन्यजीव विशेषज्ञों की मानें तो सांप जहरीला जानवर है. इसके सेवन में जरा सी लापरवाही भी जान पर भारी पड़ सकती है.
11:55 November 20
दुकान में गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, मचा हड़कंप
कन्नौज: जिले के तिर्वा कस्बा स्थित मिठाई की दुकान में गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लग गई. आग की लपटों को उठता देख हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की चपेट में आने से पास ही स्थित मेडिकल स्टोर में भी आग लग गई.
सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. आग से दोनों दुकानों में करीब 15 लाख रुपए का सामन जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
11:52 November 20
सीएम योगी ने टीम-9 के साथ की बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के वरिष्ठ अफसरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करके दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए राजस्व विभाग और नगर विकास विभाग को प्रदेश में तत्काल रैन बसेरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि रैन बसेरों में सभी जरूरी सुविधाएं सुलभ कराई जाए.
11:46 November 20
सोते वक्त बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी
औरैया: जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गणेश का पुरवा गांव में बड़े भाई और छोटे भाई में जमीनी विवाद चल रहा था. जिसमें रात में सोते वक्त बड़े भाई ने छोटे भाई की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर दी. मौके से फरार हो गया.
सुबह घटना की जानकारी जब अन्य परिवारीजनों को हुई तो खून से लथ-पथ बिस्तर देख सबके होश उड़ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.