उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः विधान परिषद में संशोधन विधेयक हुए पेश, विपक्ष ने चर्चा की उठाई मांग - प्रमुख सचिव विधान परिषद राजेश

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही में नेता सदन ने पहले ही पास हो चुके 7 विधेयकों में 10 संशोधन प्रस्ताव लाए. इस पर समाजवादी पार्टी के सदस्य नरेश उत्तम ने सवाल उठाया कि आखिर विधेयकों में संशोधन करने की आवश्यकता क्यों पड़ रही है.

etv bharat
विधान परिषद के सदस्य नरेश उत्तम पटेल.

By

Published : Feb 13, 2020, 6:56 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पहले दिन की कार्यवाही में 10 संशोधन विधेयक प्रस्तुत करने के बाद कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्ष के सदस्यों ने हालांकि संशोधन प्रस्ताव पर आपत्ति की और चर्चा कराए जाने की मांग की.

विधान परिषद की बैठक.

उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सत्र दोपहर 12:30 बजे के बाद वंदे मातरम गायन के साथ शुरू हुआ. विधान परिषद के सभापति रमेश यादव की अनुमति से प्रमुख सचिव विधान परिषद राजेश ने सदन में पहले पारित हो चुके 7 विधेयकों के बारे में सूचित किया कि राज्यपाल महोदय ने उन सभी विधेयकों को अपनी अनुमति दे दी है. इसके बाद नेता सदन की ओर से 10 संशोधन प्रस्ताव लाए गए.

इसका विपक्ष के सदस्यों ने विरोध किया. समाजवादी पार्टी के विधान परिषद के सदस्य नरेश उत्तम ने सवाल उठाया कि आखिर विधेयकों में संशोधन करने की आवश्यकता क्यों पड़ रही है. इस पर चर्चा कराई जानी चाहिए. नेता सदन डॉ. दिनेश शर्मा ने विपक्ष की मांग का विरोध किया और कहा कि विधेयक पर पहले ही चर्चा हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें-राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के हंगामे को BJP MLC ने बताया गैर जिम्मेदाराना

नेता सदन ने कहा कि विधानसभा से पारित किया जा चुका है और विधान परिषद में केवल औपचारिकता की जानी है, लेकिन विपक्ष के सदस्य सभापति से चर्चा कराए जाने की मांग करते रहे. इस पर सभापति ने कहा कि जरूरत होगी तो चर्चा कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details