लखनऊ: देश में लॉकडाउन की स्थिति के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शासन ने 7 वर्ष की सजा के अपराध में जेल में बंद विचाराधीन और सजायाफ्ता बंदियों को छोड़ने का फैसला लिया है. जेल प्रशासन ने बंदियों को पे-रोल पर छोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है.
बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने फैसला लेते हुए 7 साल की कम सजा के अपराध में जेलों में बंद बंदियों को रिहा करने का निर्देश जारी किया था. जिसके बाद शासन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बात बंदियों को रिहा करने का फैसला लिया है.