लखनऊ:नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित योजनाओं में उत्तर प्रदेश लगातार अव्वल रहा है. खुले में शौच से मुक्ति के लिए पीएम ने अक्टूबर 2019 की समय सीमा तय की थी. प्रधानमंत्री के इस सपने को साकार करने में भी यूपी ने रिकॉर्ड समय में अपना लक्ष्य हासिल कर लिया.
सीएम योगी के नेतृत्व में पूरा हुआ काम
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने बताया कि आज पूरा 'विश्व वर्ल्ड टॉयलेट डे' मना रहा है. इसका उद्देश्य है कि विश्व में सभी लोगों को वर्ष 2030 तक शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने वर्ष 2014 में जो लक्ष्य दिया था. वह उत्तर प्रदेश ने सीएम योगी के कुशल मार्ग-दर्शन में समय से एक साल पहले ही पूरा कर लिया गया.