उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली और महाराष्ट्र की तरह बाजारों को खोलने की मांग

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने सीएम योगी से प्रदेश में बाजारों को फिर से खोलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज की स्थिति दयनीय हो गई है.

बाजारों को खोलने की मांग
बाजारों को खोलने की मांग

By

Published : Jun 6, 2021, 4:39 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने उत्तर प्रदेश की बाजारों को दिल्ली और महाराष्ट्र के तर्ज पर खोलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली और महाराष्ट्र सरकारों के फैलसे को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी बाजारों को खोला जाए.


सीएम योगी से बाजारों को खोलने की मांग

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश के सभी जनपद की बाजारों को खोलने की अपील की है. उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों को देखते हुए महाराष्ट्र और दिल्ली सरकार ने बाजारों खोलने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि इन राज्यों की तर्ज पर ही उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों की बाजार को खोलने का फैसला दिया जाए. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश और राजस्थान में पहले से ही लॉकडाउन खत्म करने की घोषणा कर दी गई है.

पढ़ें:यूपी मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, राधा मोहन सिंह आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात !

विषम परिस्थितियों से जूझ रहा व्यापारी समाज

प्रांतीय अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौर में प्रदेशभर के व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ है. उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में व्यवसायिक क्षेत्र को फिर से उभराने के लिए प्रदेश की सभी बाजारों को खोलने की जरूरत है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश भर के बाजारों को खोलने के आदेश दिए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details