उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के अनुमान जारी, जानें किस सेक्टर में हुआ सुधार

उत्तर प्रदेश अर्थ एवं संख्या प्रभाग संस्थान ने 2011-12 के आधार पर औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के मासिक त्वरित अनुमान जारी किए गए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार हर क्षेत्रों के औद्योगिक उत्पादन में सुधार हुआ है.

उत्तर प्रदेश सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार

By

Published : Nov 9, 2020, 10:56 PM IST

लखनऊः अर्थ एवं संख्या प्रभाग राज्य नियोजन संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा आधार वर्ष 2011-12 पर औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के मासिक त्वरित अनुमान जारी किए गए हैं. आधार वर्ष 2011-12 पर मासिक त्वरित अनुमान केन्द्रीय सांख्यिकीय कार्यालय भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई रीति विधायन के अनुसार प्रदेश के विभिन्न कारखानों एवं विभागों के आंकड़ों का प्रयोग कर तैयार किए गए हैं. अनुवर्ती अवधि में प्रतिबंधो को धीरे-धीरे हटाने के साथ, औद्योगिक इकाइयों की गतिविधियों में सुधार प्रारम्भ हो गया है. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के माह अगस्त 2020 के त्वरित अनुमान माह अक्टूबर 2020 में तैयार कर लिये गये हैं.

सभी क्षेत्रों में हो रहा है सुधार
निदेशक अर्थ एवं संख्या विवेक ने बताया है कि अगस्त 2020 के लिए औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आई.आई.पी.) का सामान्य सूचकांक का त्वरित अनुमान 112.69 रहा. खनन का सूचकांक 91.08, विनिर्माण का सूचकांक 113.39 और विद्युत क्षेत्र का सूचकांक 140.49 रहा है. उद्योगों के संदर्भ में विनिर्माण क्षेत्र के 23 उद्योग समूहों का सूचकांक भी शामिल है. सभी क्षेत्रों में सुधार की बात कही जा रही है.

निदेशक अर्थ एवं संख्या ने दी जानकारी
निदेशक अर्थ एवं संख्या ने बताया कि उपयोग आधारित वर्गीकरण में प्राथमिक वस्तुओं, पूंजीगत वस्तुओं, मध्यवर्ती वस्तुओं, आधारभूत संरचना-निर्माण वस्तुओं, उपभोक्ता टिकाऊ और उपभोक्ता गैर टिकाऊ वस्तुओं का सूचकांक शामिल है. अगस्त, 2020 के सूचकांक प्राथमिक वस्तुओं के लिए 109.04, पूंजीगत वस्तुओं के लिए 244.89, मध्यवर्ती वस्तुओं के लिए 133.77 और आधारभूत संरचना-निर्माण वस्तुओं के लिए 95.90 रहा है.

उपभोक्ता टिकाऊ और उपभोक्ता गैर टिकाऊ वस्तुओं के लिए सूचकांक क्रमशः 81.94 और 86.75 रहा है. औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के माह अगस्त 2020 के त्वरित अनुमानों के साथ कारखानों से प्राप्त आंकड़ों से जुलाई 2020 के सूचकांक को प्रथम संशोधन के साथ अर्थात अंतिम सूचकांक प्रस्तुत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details