लखनऊ: दिवाली पर्व के मद्देनजर वायु प्रदूषण को बेहतर करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पटाखों को जलाने को लेकर निर्देश जारी किए हैं. प्रदेश में सिर्फ हरित यानी ग्रीन पटाखे की अनुमति दी गई है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए राज्य सरकार के गृह विभाग की ओर से सभी जिला अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही यह भी कहा गया कि प्रदेश में सिर्फ दो घंटे ही पटाखे जलाने की अनुमति रहेगी. वहीं, पटाखे जलाने की टाइमिंग स्थानीय स्तर पर डीएम तय करेंगे.
राज्य सरकार ने सूबे के 27 शहरों में वायु प्रदूषण की गुणवत्ता का आकलन करने के बाद प्रदेश में सिर्फ ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति दी है. इसके अलावा जारी आदेश में कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जिन जिलों में वायु प्रदूषण की गुणवत्ता खराब या उच्च श्रेणी के अंतर्गत है, वहां सभी प्रकार के पटाखों की बिक्री व उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.
ऐसे में अगर प्रतिबंधित स्थानों पर पटाखों की बिक्री होती है तो फिर संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, बाद में 27 जिलों में वायु प्रदूषण की स्थिति का आकलन करने और एयर क्वालिटी एंडेस्क ठीक न होने के चलते सिर्फ ग्रीन यानी हरित पटाखे जलाने की अनुमति दिए जाने का आदेश जारी किया गया है.