उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर फाइलेरियारोधी दवा खिलाएंगे - उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

यूपी के 27 जिलों में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम चलेगा. उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर फाइलेरियारोधी दवा (Anti filarial medicine) खिलाएंगे. इस बात की जानकारी गुरुवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने दी.

Etv Bharat
Medical उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्यकर्मी Uttar Pradesh Health Workers Anti filarial medicine फाइलेरियारोधी दवा उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक Deputy Chief Minister Brajesh Pathak

By

Published : Aug 11, 2023, 8:18 AM IST

लखनऊ:प्रदेश सरकार स्वास्थ्य और विकास जैसे महत्वपूर्ण लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए लगातार प्रयत्नशील है. भारत सरकार के 2027 तक फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रदेश सरकार हर सम्भव प्रयास करेगी. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) कार्यक्रम के शुभारम्भ के मौके पर वर्चुअली प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य क्षेत्र की उपलब्धियों की जानकारी दे रहे थे.

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने कहा कि प्रदेश सरकार आज से 27 जनपदों में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम की शुरूआत कर रही है. इसके तहत लोगों को फाइलेरियारोधी दवाएं खिलायी जाएगी. ये दवाएं स्वास्थ्य कर्मियों (Uttar Pradesh Health Workers) द्वारा घर-घर जाकर एवं बूथों के माध्यम से खिलाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 17 जनपदों में दो दवा (डीईसी तथा अल्वेंडाजोल) खिलाई जाएगी. इन जनपदों में औरैया, बहराइच, बलरामपुर, बस्ती, देवरिया, इटावा, फर्रूखाबाद, गाजीपुर, गोण्डा, गोरखपुर, कन्नौज, कुशीनगर, महाराजगंज, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर और सुल्तानपुर शामिल हैं.

शेष 10 जनपदों में तीन दवा (डीईसी, अल्वेंडाजोल तथा आइवरमेक्टिन) खिलाई जाएगी. इन जनपदों में चन्दौली, फतेहपुर, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, मिर्जापुर, कौशाम्बी, रायबरेली, लखीमपुर खीरी और सीतापुर शामिल हैं. उन्होंने कहा 27 जनपदों में फाइलेरिया के विरूद्ध यह अभियान 28 अगस्त तक चलाया जाएगा. कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने विभाग के राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा सहित विभागीय अधिकारियों के साथ स्वयं भी फाइलेरिया की दवा खाई.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमें फाइलेरिया के उन्मूलन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, क्योंकि इस बीमारी का प्रभाव जता के स्वास्थ्य और विकास से सीधे जुड़ा है. फाइलेरिया से संक्रमित होने के बाद रोगी का पूरा जीवन दर्द और कठिनाई से बीतता है. फाइलेरिया से जुड़ी विकलांगता के कारण लोगों को अक्सर सामाजिक उपेक्षा सहनी पड़ती है. बीमारी से प्रभावित व्यक्ति की कार्यक्षमता भी कम हो जाती है। इससे व्यक्ति की आजीविका और आर्थिक उन्नति दोनों प्रभावित होती है. कार्यक्रम के दौरान निदेशक एनएचएम पिंकी जोवेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे और कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री, प्रमुख सचिव व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी वर्चुअली जुड़े थे.

ये भी पढ़ें- होमवर्क न करने पर मासूम छात्रा को मारे 50 डंडे, 200 उठा-बैठक लगवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details