लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा है कि 'प्रदेश सरकार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में आयोग गठित कर ट्रिपल टेस्ट के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग के नागरिकों को आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराएगी. इसके उपरान्त ही नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को सम्पन्न कराया जाएगा. यदि आवश्यक हुआ तो राज्य सरकार उच्च न्यायालय के निर्णय के क्रम में तमाम कानूनी पहलुओं पर विचार करके सर्वोच्च न्यायालय में अपील भी करेगी'.
हाईकोर्ट के आदेश आने के बाद मुख्यमंत्री का पहला बयान आया है. मुख्यमंत्री (Chief Minister Yogi Adityanath) की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि 'इस मामले में सरकार समाज के किसी भी वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने देगी. अन्य पिछड़ा वर्ग को उसका पूरा लाभ मिलेगा. जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ट्रिपल टेस्ट भी कराया जाएगा. नगर निकाय चुनाव को कराने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. मगर विधिक व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है. जिसमें सभी तरह की व्यवस्थाओं को तय करने के बाद सरकार सुप्रीम कोर्ट जाकर अपनी बात रखने के विकल्प पर भी विचार कर रही है'.