लखनऊ: उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बदलाव जारी है. कई शिकायतों के बाद कानपुर देहात की मुख्य विकास अधिकारी को उनके पद से हटाकर अपेक्षाकृत कम महत्व की जिम्मेदारी दी गई है. उनको अपर श्रमायुक्त बनाया गया है. इसके अलावा तीन अन्य आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है. तबादलों के इस दौर में अभी और भी अफसर इधर से उधर किए जाएंगे. ब्यूरोक्रेसी में नई लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है.
शासन ने चार आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. एक अधिकारी से अतिरिक्त प्रभार हटाया गया है. कानपुर देहात की सीडीओ सौम्या पांडेय को हटाकर अपर आयुक्त श्रम कानपुर के पद पर तैनाती दी गई है. इस पद का अतिरिक्त प्रभार कर्मचारी राज्य बीमा एवं चिकित्सा के निदेशक एसपी सिंह के पास था. उन्हें अपर आयुक्त श्रम की अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है. कानपुर नगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट लक्ष्मी एन. को कानपुर देहात के सीडीओ के पद पर तैनात किया गया है.