लखनऊ: योगी सरकार ने सोमवार को 2021-22 वित्तीय वर्ष का पहला 'पेपरलेस' बजट पेश किया. प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सदन में बजट पेश किया. यूपी सरकार का यह बजट युवाओं, किसानों व महिलाओं पर केंद्रित रहा. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कोरोना टीकाकरण के लिए 50 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए हैं.
आयुष्मान भारत के लिए 13 करोड़ रुपये प्रस्तावित हैं. प्रदेश के PPP मॉडल से मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि सात जनपदों में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं, अन्य जगहों पर भी नए मेडिकल कॉलेज बनने हैं.
सभी कोरोना वॉरियर्स ने डटकर मुकाबला किया : सुरेश खन्ना
वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोरोना संकट में सभी कोरोना वॉरियर्स ने डटकर मुकाबला किया. हार तब होती है जब मान लिया जाता है और जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है. वित्तमंत्री ने आगे कहा कि कोरोना संकट काल में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान किया गया.