लखनऊ: होली से पहले कोरोना वायरस के कहर ने होली के रंग में भंग डालने का काम किया है. इस वायरस को लेकर लोगों के मन में कई भ्रांतियां भी हैं. जिससे लोग होली के त्यौहार को मनाने को लेकर भ्रमित हैं. राजधानी के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों में शुमार लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना वायरस से डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. कुछ सावधानियां बरतकर इस त्योहार को मनाएं.
लखनऊ में कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया. बरेली: बरेली के बाजारों में सर्जिकल और एन95 मास्क की कमी हो गई है. कुछ लोगों ने यहां तक दावा किया कि मास्क को बाजार में उनकी तय कीमत से कहीं ज्यादा दामों पर बेचा जा रहा है. लोगों ने दावा किया है कि आमतौर पर सर्जिकल मास्क 10 रुपये में मिलता है, जिसे 40 रुपये से भी ज्यादा में बेचा जा रहा है. वहीं N95 मास्क की कीमत करीब 150 रुपये के आसपास होता है, जिसे 500 रुपये तक में बेचा जा रहा है.
बरेली में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी. मऊ: जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य पूरी तरह से अलर्ट है. जिला अस्पताल में अलग से एक वॉर्ड बनाया गया है, जहां पर कोरोना पॉजिटिव को रखा जाएगा. वहीं विदेश से आ रहे लोगों पर मेडिकल टीम निगरानी कर रही है. सीएमओ डॉ. सतीश सिंह का कहना है कि अब तक 11 लोग पर स्वास्थ्य टीम नजर बनाए हैं. इनका 28 दिन तक रूटीन जांच चलेगा. कोरोना की स्थिति को लेकर अधिकारियों से कम्युनिकेशन 24 घण्टे चल रहा है.
मऊ में कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया सुलतानपुर: जिले में अस्पताल समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारियों को मास्क और स्वास्थ्य की दवा दी गई है, जिससे संदिग्ध मरीजों और वायरस का प्रभाव उन पर न पड़े. स्वास्थ्य विभाग ने इससे बचने के लिए कई महत्वपूर्ण इंतजाम किए हैं. जहां जिला अस्पताल में अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है, वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी इसके पूरे इंतजाम किए गए हैं.
सुलतानपुर में कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया मिर्जापुर: कोरोना वायरस के चलते जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. स्वास्थ विभाग ने अपनी ओर से तैयारियां शुरू कर दी है. जिला मंडली स्थान में 6 बेड का स्पेशल कोराना वार्ड बना दिया गया है, जहां ऐसे मरीजों को रखा जाएगा और इलाज किया जाएगा. साथ ही कोरोना को लेकर टीमें गठित कर दी गई है.
मिर्जापुर में कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने अलर्ट जारी किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी तिवारी ने बताया कि अभी तक जिले में कोरोना वायरस का कोई मरीज सामने नहीं आया है. एक माह पहले 13 लोग विदेश से आए थे, जिनकी मॉनिटरिंग की गई थी, सभी स्वस्थ हैं.