हाथरस गैंगरेप मामला: सुप्रीम कोर्ट में उत्तर प्रदेश सरकार ने दायर किया हलफनामा - सुप्रीम कोर्ट
11:17 October 06
हलफनामे में सुप्रीम कोर्ट से मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच का निर्देश दिए जाने की अपील
नई दिल्ली/हाथरस:हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है. इसमें कहा गया कि अदालत को स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई जांच का निर्देश देना चाहिए. हलफनामे में यह भी कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट को CBI जांच की निगरानी करनी चाहिए. बता दें कि योगी सरकार ने केंद्र से सीबीआई जांच की सिफारिश की है.
यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में ऐफिडेविट देकर कहा है कि कथित गैंगरेप मामले में जांच को पटरी से उतारने की कोशिश की जा रही है. यूपी सरकार ने इस मामले में यह भी कहा है कि हिंसा से बचने के लिए रात में ही पीड़िता का अंतिम संस्कार कराना पड़ा था. यूपी सरकार ने कहा है कि हाथरस मामले पर दुष्प्रचार करके सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.