उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी कैबिनेट की आज अहम बैठक, कई फैसलों पर लगेगी मुहर - यूपी बीजेपी न्यूज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कैबिनेट की एक बैठक बुलाई है. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. बैठके में सभी मंत्रियों को शामिल होने के लिए कहा गया है.

योगी कैबिनेट की आज अहम बैठक
योगी कैबिनेट की आज अहम बैठक

By

Published : Jun 14, 2021, 8:37 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दोपहर 12:00 बजे कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई है. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम फैसले को हरी झंडी मिलेगी. वहीं भविष्य को लेकर इस बैठक में रणनीति भी बनेगी. सीएम योगी की दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व से हुई मुलाकात के बाद इस कैबिनेट बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है.

शीर्ष नेतृत्व से मिलने के बाद हो रही कैबिनेट बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 और 11 जून को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले हैं. इसके बाद रविवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी उनकी मुलाकात हुई है. सीएम योगी ने अब सोमवार को कैबिनेट बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी मंत्रियों को शामिल होने के लिए कहा गया है. बताया जा रहा है कि जिलों में मौजूद मंत्रियों को भी लखनऊ पहुंचने को कहा गया है. इस बैठक में भविष्य को ध्यान में रखकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं, जिससे कि जनता के बीच अच्छा संदेश जाए. सरकार हर स्तर पर 2022 के लिए जनता के बीच अच्छा माहौल बनाना चाह रही है.

अन्य मुद्दों पर भी हो सकती है चर्चा

सीएम योगी ने शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद मार्गदर्शन मिलने की बात कही थी, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कैबिनेट के फैसलों में उसकी छाप दिख सकती है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कुछ नीतिगत फैसले लिए जा सकते हैं. वहीं इस बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. पंचायत चुनाव में भाजपा जीत दर्ज करके जनता के बीच सकारात्मक संदेश देना चाहती है. सूबे में जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव होने हैं. पार्टी इन चुनावों में जीत के लिए प्रयासरत है.

सांगठनिक स्तर पर निरंतर मंथन चल रहा है. इसके अलावा इस बैठक में प्रदेश के विकास को लेकर मंत्रियों के साथ अलग से चर्चा की जा सकती है. विभागीय स्तर पर लंबित परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने, जनता से सीधी जुड़ी योजनाओं को और गति देने के निर्देश दिए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details