योगी सरकार ने की विद्युत वितरण कंपनियों में आठ निदेशकों की नियुक्ति - लखनऊ समाचार
उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न विद्युत वितरण कंपनियों में आठ निदेशकों की नियुक्ति कर सभी तरह की अटकलों पर विराम लगा दिया है. मुख्य अभियंता प्रदीप कक्कड़ को एमवीएनएल के निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) बनाया गया है.
लखनऊ: प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड, उ.प्र. पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लि. और विभिन्न वितरण कम्पनियों में सोमवार को निदेशकों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए हैं. ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार ने यह जानकारी दी है. विभिन्न विद्युत वितरण कंपनियों मेंआठ निदेशकों की नियुक्ति की गई है. मुख्य अभियंता प्रदीप कक्कड़ एमवीएनएल के निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) बनाए गए हैं.
इन अफसरों को मिला चार्ज
अपर मुख्य सचिव अरविन्द कुमार ने बताया कि द कम्पनीज एक्ट, 1956 के अंतर्गत गठित मेमोरेण्डम एण्ड आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन के नियमों का प्रयोग कर अर्टिकल 32 (1)(बी) के प्रावधान के मुताबिक निदेशकों की नियुक्ति की गई है. उन्होंने बताया कि अमरेन्द्र सिंह कुशवाहा को निदेशक (एस.एल.डी.सी) उ.प्र. पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लि लखनऊ, रंजन कुमार श्रीवास्तव निदेशक (वित्त) उ.प्र. पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लि. लखनऊ, अश्विनी कुमार श्रीवास्तव निदेशक (वितरण) उ.प्र. पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लि. लखनऊ, बृज मोहन शर्मा निदेशक (तकनीकी) दक्षिणांचल विद्युत वितरण निमगम लि. आगरा, राकेश कुमार राना निदेशक (तकनीकी) पश्चिमांचल विद्युत वितरण निमगम लि. मेरठ, शेष कुमार बघेल निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. वाराणसी, प्रदीप कक्कड़ निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) मध्यांचल विद्युत वितरण निमगम लि. लखनऊ और संजय श्रीवास्तव निदेशक (तकनीकी) कानपुर विद्युत आपूर्ति कम्पनी लि. केस्को कानपुर में तैनाती दी गई है.
लग गया अटकलों पर विराम
बता दें कि पिछले काफी दिनों से निदेशकों के पदों पर अधिकारियों की तैनाती होनी थी. अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सोमवार को शासन ने अधिकारियों को विभिन्न पदों पर तैनात कर सभी तरह की अटकलों पर विराम लगा दिया.