लखनऊ:ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के नए रूप के सामने आने के बाद विश्व में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा गंभीर हो गया है. कोरोना वायरस के नए रूप को लेकर पहले ही उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया था. वहीं अब राजधानी लखनऊ स्वास्थ्य विभाग के सामने एक बड़ी चुनौती आ गई है.
ब्रिटेन से आने वाले नागरिकों का कराया जाएगा कोरोना टेस्ट
स्वास्थ विभाग को एयरपोर्ट से डिटेल मिली है कि ब्रिटेन से राजधानी लखनऊ में 250 यात्री लौटे हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग टीम लगातार इन 250 यात्रियों के बारे में जानकारी जुटा रही है और इन्हें घर में रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार लिस्ट आने के बाद टीमों को सक्रिय कर दिया गया है सभी 250 यात्रियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.
कांटेक्ट ट्रेसिंग से स्ट्रैन टू संक्रमण को रोकने की तैयारी
स्वास्थ्य विभाग कांटेक्ट ट्रेसिंग की मदद से ब्रिटेन से आए यात्रियों से कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने की तैयारी कर रहा है. ब्रिटेन से लखनऊ पहुंचे 250 यात्रियों के संपर्क में आए लोगों के बारे में डाटा कलेक्ट किया जाएगा और उन सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की कार्यवाही की जाएगी.
जांच के लिए बनाई गई 13 टीमें
ब्रिटेन से वापस आए 250 यात्रियों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने और इन यात्रियों को आइसोलेट करने के लिए 13 टीमें बनाई गई है. गुरुवार को इन टीमों ने घर जाकर 32 यात्रियों के सैंपल लिए हैं वही संपर्क में आए 58 लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं. यात्रियों के संपर्क में आए सभी लोगों को 28 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.
बुधवार को सीएमओ ने एयरपोर्ट से मांगी थी रिपोर्ट
बुधवार को सीएमओ कार्यालय में एयरपोर्ट से रिपोर्ट मांगी थी कि ब्रिटेन से राजधानी लखनऊ पहुंचने वाले यात्रियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाए. इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने ब्रिटेन से राजधानी लखनऊ पहुंचने वाले 307 यात्रियों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई थी.