उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी को मिला देश में बेस्ट इनलैंड स्टेट का प्रथम पुरस्कार - मत्स्य विकास एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी

देश में उत्तर प्रदेश को मत्स्य उत्पादकता एवं उत्पादन में वृद्धि को देखते हुए बेस्ट स्टेट कैटेगरी में बेस्ट इनलैंड स्टेट की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार दिया गया. यह पुरस्कार नई दिल्ली में सूबे के मत्स्य विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को दिया गया.

uttar pradesh government
यूपी को मिला देश में बेस्ट इनलैंड स्टेट का प्रथम पुरस्कार.

By

Published : Nov 22, 2020, 6:10 AM IST

लखनऊ : 'विश्व मात्स्यिकी दिवस‘ के अवसर पर मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश को बेस्ट स्टेट कैटिगरी में बेस्ट इनलैंड स्टेट का देश में प्रथम पुरस्कार मिला. कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में हुआ. इस दौरान शनिवार को उत्तर प्रदेश के मत्स्य विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी को यह पुरस्कार भारत सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री सारंगी ने दिया. उत्तर प्रदेश को मत्स्य उत्पादकता एवं उत्पादन में वृद्धि के दृष्टिगत बेस्ट स्टेट कैटिगरी में बेस्ट इनलैण्ड स्टेट की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 लाख रूपये, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुए है.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पशुधन, मत्स्य विकास एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा उत्तर प्रदेश में एफएफपीओ के गठन, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत संचालित किए जाने वाले कार्यक्रमों हेतु अधिक से अधिक केन्द्रीय सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु बल दिया गया. उन्होनें प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने और मछुआ समुदाय के उत्थान के लिए दृढ़संकल्पित और निरन्तर प्रयत्नशील है. उन्होंने कहा कि मत्स्य विकास के क्षेत्र में राज्य सरकार की प्रभावी व दूरदर्शी नीतियों का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश को बेस्ट स्टेट कैटिगरी में बेस्ट इनलैंड स्टेट का देश में प्रथम पुरस्कार मिला है.

कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर मत्स्य विभाग के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि विभाग द्वारा अधिक से अधिक लाभार्थियों को मछुआ आवास योजना, मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड आदि विभिन्न लाभकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. साथ ही मात्स्यिकी के क्षेत्र की नवीनतम जानकारी भी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश का मत्स्य विभाग मत्स्य पालकों को स्वरोजगाार प्रदान करते हुए उनका आर्थिक स्वावलम्बन, ग्रामीण व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निरन्तर कार्य कर रहा है.

यह अधिकारी रहे उपस्थित
पुरस्कार ग्रहण कार्यक्रम में मत्स्य विभाग के निदेशक एसके सिंह भी उपस्थित थे. उन्होंने कि उत्तर प्रदेश में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा ससंचालित सभी योजनाओं का सुनियोजित क्रियान्वयन किया जा रहा है. कार्यक्रम में भारत सरकार के मत्स्य विभाग के सचिव डॉ. राजीव रंजन, संयुक्त सचिव जे.बाला व सागर मेहरा, एनएफडीबी की मुख्य कार्यकारी सी. सुवर्णा सहित अन्य राज्यों के अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details