लखनऊ:उत्तर प्रदेश में उत्तरी पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. मौसम में नमी होने की वजह से ठंड में इजाफा हो रहा है. शनिवार को उत्तर प्रदेश का लखीमपुर खीरी जिला सबसे अधिक ठंडा रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. लखीमपुर खीरी में जोरदार बारिश होने के कारण मौसम में नमी व्याप्त है. इसके कारण वहां पर तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.
1 सप्ताह में बढ़ेगी ठंड
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय की पहाड़ी पर सक्रिय हो रहा है. इसके कारण जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. पहाड़ी क्षेत्र पर होने वाली बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है. बर्फबारी से उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में तापमान में कमी दर्ज की जाएगी, जिससे आने वाले सप्ताह में ठंड में वृद्धि होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों का तापमान
यूपी में ठंड के साथ हल्की धुधं, पारा पहुंचा 13 डिग्री सेल्सियस
उत्तर प्रदेश में आने वाले 7 दिनों तक मौसम सामान्य रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में देखने को मिलेगा.
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में शनिवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में रविवार को मौसम साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
इसे भी पढ़े-UP Vegetable Price: आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, जानें क्या है आज का भाव
कानपुर शहर
कानपुर शहर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुर
गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी
वाराणसी में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो कि सामान्य है.
प्रयागराज
प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस है. वहीं, अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है.
मेरठ
मेरठ में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगरा
आगरा में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
यह भी पढ़े-UP GOLD SILVER PRICE: सोने चांदी के दाम बढ़े या लगा ब्रेक, चेक करें आज का रेट