उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की छापामारी, 147 गिरफ्तार - संजय आर भूसरेड्डी

उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा प्रदेश भर में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ लगातार छापामारी की जा रही है. साथ ही उनके ऊपर मुकदमा भी पंजीकृत किया जा रहा है, जिससे अवैध रूप से बनने वाली शराब पर अंकुश लग सके

उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग
उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग

By

Published : Dec 15, 2020, 1:38 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन की आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से बनने वाले शराब को लेकर अभियान चलाया गया. इस दौरान पूरे प्रदेश से पकड़े गए लोगों के खिलाफ 596 मुकदमा और 17510 लीटर अवैध शराब बरामद की गई, वहीं 147 लोगों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही पांच वाहन भी बरामद किए गए हैं

अवैध शराब के सबसे बड़े खुलासे
अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान के दौरान आबकारी विभाग को सबसे बड़ा सफलता आगरा जिले में मिली आगरा में कुएं से 40 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की गई. वहीं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. बदायूं में दबिश के दौरान 15 लाख 3 हजार 510 रुपये, छह मोबाइल, 90 लीटर अवैध शराब, एक कार, एक मोटरसाइकिल और शराब बनाने वाले उपकरण के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. वहीं जनपद बदायूं में ही एक ट्रक से 230 पेटी हरियाणा राज्य की विदेशी शराब बरामद की गई और एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया.

अपर मुख्य सचिव आबकारी विभाग संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि, प्रदेश भर में अवैध रूप से शराब के निर्माण और बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार आबकारी विभाग द्वारा टीम गठित कर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. यह अभियान लगातार चलाया जाएगा, जिससे किसी तरह की शराब को लेकर होने वाली गड़बड़ी पर रोकथाम लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details