उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अभियंताओं की पदोन्नति में धांधली रोकने की मांग, पारदर्शिता से हो प्रमोशन - इंजीनियर एसोसिएशन ने पीडब्ल्यूडी विभाग से की मांग

उत्तर प्रदेश के राजधानी में उत्तर प्रदेश इंजीनियर एसोसिएशन ने पीडब्ल्यूडी विभाग में गुपचुप तरीके से हो रही पदोन्नतिओं का विरोध किया. वहीं उसे तत्काल रूप से रोकने की मांग की.

इंजीनियर एसोसिएशन ने पीडब्ल्यूडी विभाग से की मांग.

By

Published : Oct 11, 2019, 11:48 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश इंजीनियर एसोसिएशन ने पीडब्ल्यूडी विभाग में गुपचुप तरीके से हो रही पदोन्नतिओं का विरोध किया है. वहीं इस पर तत्काल विराम लगाने की मांग की है. इंजीनियर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की शुक्रवार को हुई महत्वपूर्ण बैठक में पदोन्नति में धांधली रोकने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

इंजीनियर एसोसिएशन ने पीडब्ल्यूडी विभाग से की मांग.

आशीष यादव, महासचिव, इंजीनियर एसोसिएशन का कहना है कि लोक निर्माण विभाग में गलत तरीके से पदोन्नति आंकी गई है, जिन को लेकर विरोध जताया गया है. वहीं शासन से इस पर तत्काल विराम लगाने की मांग की गई है. साथ ही दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग एसोसिएशन की तरफ से की गई है. धांधली रोकने और पदोन्नति में पारदर्शिता लाने की भी मांग हुई है.

सुरजीत सिंह निरंजन, अध्यक्ष इंजीनियर एसोसिएशन का कहना है कि पदोन्नति में हमने पूरी तरह से पारदर्शिता लागू करने की मांग की है और एक विशेष योजना और अभियान चलाकर भर्ती करने की भी मांग है, जिससे सरकार के कामकाज और बेहतर होंगे और विकास धरातल तक पहुंचाने में अभियंताओं की सीधी भर्ती से काफी मदद मिलेगी. वहीं हमारी मांग है कि राज्य सरकार इस दिशा में गंभीरता से विचार करें और विशेष अभियान चलाकर भर्तियां की जाएं.

इसे भी पढ़ें- PWD की सड़कों में गड्ढे खोज रहे AAP के विधायक...फोटो खींच कर सीएम को कर रहे रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश इंजीनियर एसोसिएशन ने अपनी बैठक में इस पर चर्चा की और यह रणनीति बनाई गई कि अगर पूरी तरह से पदोन्नत में धांधली नहीं रोकी गई तो एसोसिएशन की तरफ से आंदोलन भी किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार और पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details