लखनऊ:जिले में उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम इसकी तैयारी को लेकर एक समीक्षा बैठक की. इससे पूर्व यूपी दिवस का कार्यक्रम सरकार के स्तर पर कभी नहीं किया गया था. आगामी 24 जनवरी को सरकार के स्तर पर आयोजित किया जाने वाला तीसरा कार्यक्रम होगा. इस बार भी योगी सरकार यूपी दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित करेगी.
लखनऊ: सीएम योगी ने की तैयारियों की समीक्षा, 24 को मनाया जाएगा यूपी दिवस - सीएम योगी ने की तैयारियों की समीक्षा
राजधानी में उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को मनाया जाएगा. इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में मंडलायुक्त लखनऊ मुकेश मेश्राम, डीएम अभिषेक प्रकाश समेत शासन के अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे.
सीएम योगी ने यूपी दिवस की तैयारियों की समीक्षा की,
योगी सरकार ने 2017 में पहली बार यूपी दिवस का आयोजन करने की घोषणा की
उत्तर प्रदेश की स्थापना 24 जनवरी 1950 को हुई थी. पहले यूपी का नाम संयुक्त प्रान्त था. योगी सरकार ने 2017 में पहली बार यूपी दिवस का आयोजन करने की घोषणा की. इससे पूर्व यूपी दिवस का कार्यक्रम सरकार के स्तर पर कभी नहीं किया गया था. आगामी 24 जनवरी को सरकार के स्तर पर आयोजित किया जाने वाला तीसरा कार्यक्रम होगा. इस बार भी योगी सरकार यूपी दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित करेगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से उत्तर प्रदेश दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए निर्देशित किया है. उन्होंने कहा है कि तैयारी में किसी भी प्रकार की खामी न रह जाए ताकि उत्तर प्रदेश दिवस को यादगार बनाया जाए. उन्होंने कहा यूपी दिवस के अवसर पर कोई न कोई बड़ा सृजनात्मक कार्य संपादित कराया जाए. जैसे पूर्व के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ श्रमिकों को सरकार ने सम्मानित करने का काम किया था. इस बैठक में मंडलायुक्त लखनऊ मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश समेत शासन के अन्य महत्वपूर्ण अधिकारी मौजूद रहे.