उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नाम पर फेसबुक पर चल रही सिलेक्शन की धंधेबाजी - uttar pradesh cricket association selection

फेसबुक पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से एक फर्जी पेज चलाया जा रहा है. इस पेज पर आपत्तिजनक गतिविधियां हो रही हैं. यहां खिलाड़ियों को सिलेक्शन का संदेश दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को इस पेज की गतिविधियों की कोई जानकारी नहीं है.

Etv Bharat
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन

By

Published : Oct 31, 2022, 2:30 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 2:46 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से फेसबुक पर एक पेज बनाकर करीब एक लाख लोगों को जोड़ लिया गया है. इनमें से अधिकतर क्रिकेटर हैं. अब इस पेज पर क्रिकेटरों को सिलेक्शन का झांसा दिया जा रहा है. यहां क्रिकेट एकेडमी का प्रचार हो रहा है और खेल सामग्री का बिजनेस चल रहा है. इस फेक आईडी को लेकर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है. यह बात अलग है कि अब उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी कह रहे हैं कि इस पेज के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

फेसबुक पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का एक अधिकृत पेज भी है. इसमें यूपीसीए से जुड़ी जरूरी जानकारियां समय-समय पर डाली जाती हैं. यहां क्रिकेटरों का उत्साहवर्धन किया जाता है. फेसबुक की ओर से इस पेज को ब्लू टिक भी दिया गया है. यह पेज खासा लोकप्रिय है. लाखों लोग इससे जुड़े हैं. इस बीच एक नया फेसबुक पेज भी बन गया है. जो कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लोगों और उसकी तमाम जानकारियों को लेकर बनाया गया है.

स्क्रीन शॉट

इसे भी पढ़े-यूपी प्रीमियर लीग में आठ शहरों की टीम ग्रीन पार्क में दिखायेंगी जौहर

इस पेज के जरिए यह दर्शाने की कोशिश की जा रही है कि यह उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का ही अधिकृत है. यहां अनेक ऐसी गतिविधियां हो रही हैं जो कि आपत्तिजनक हैं. यहां खिलाड़ियों को यह संदेश दिया जाता है कि उनका सिलेक्शन करा दिया जाएगा. कई क्रिकेट एकेडमियों का प्रचार यहां किया जा रहा है. इसके साथ ही क्रिकेट बैट, क्रिकेट बॉल और अन्य खेल सामग्री की बिक्री भी इस पेज के माध्यम से की जा रही है. दूसरी ओर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को इस पेज की गतिविधियों की कोई जानकारी नहीं है.

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का स्क्रीन शॉट

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव युद्धवीर सिंह का कहना है कि यह जानकारी बहुत ही गंभीर है. निश्चित तौर पर इस मामले में मुकदमा दर्ज होगा. हमारी क्रिकेटरों से अपील है कि वे उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकृत पेज पर ही जाएं. फेसबुक पर हमारे इस पेज को ब्लू टिक भी मिला हुआ है. बाकी इस फर्जी पेज के खिलाफ हम जरूर कार्रवाई करेंगे.

यह भी पढ़े-वरिष्ठ क्रिकेटर अशोक बॉम्बी ने यूपीसीए पर खड़े किये सवाल, जानिये क्या कहा

Last Updated : Oct 31, 2022, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details