लखनऊ: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से फेसबुक पर एक पेज बनाकर करीब एक लाख लोगों को जोड़ लिया गया है. इनमें से अधिकतर क्रिकेटर हैं. अब इस पेज पर क्रिकेटरों को सिलेक्शन का झांसा दिया जा रहा है. यहां क्रिकेट एकेडमी का प्रचार हो रहा है और खेल सामग्री का बिजनेस चल रहा है. इस फेक आईडी को लेकर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है. यह बात अलग है कि अब उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी कह रहे हैं कि इस पेज के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
फेसबुक पर उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का एक अधिकृत पेज भी है. इसमें यूपीसीए से जुड़ी जरूरी जानकारियां समय-समय पर डाली जाती हैं. यहां क्रिकेटरों का उत्साहवर्धन किया जाता है. फेसबुक की ओर से इस पेज को ब्लू टिक भी दिया गया है. यह पेज खासा लोकप्रिय है. लाखों लोग इससे जुड़े हैं. इस बीच एक नया फेसबुक पेज भी बन गया है. जो कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लोगों और उसकी तमाम जानकारियों को लेकर बनाया गया है.
इसे भी पढ़े-यूपी प्रीमियर लीग में आठ शहरों की टीम ग्रीन पार्क में दिखायेंगी जौहर