लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर मंद होती दिखाई दे रही है. मई के दूसरे सप्ताह से प्रदेश में कोरोना संक्रमण(corona infection) की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है. हालांकि मौतों का सिलसिला अभी जारी है. सोमवार सुबह तक 400 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. वहीं दो लोगों की वायरस ने जान ले ली.
सोमवार सुबह मिले कोरोना के 400 नए मरीज, दो की मौत - vaccination
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तर मंद होती दिखाई दे रही है. सोमवार सुबह तक 400 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में संक्रमण दर घटकर मात्र .05 फीसद पर आ गई है.
राज्य में मई के दूसरे सप्ताह में हर रोज एक लाख केस आने की आशंका जतायी गई थी. तमाम एक्सपर्ट ने इसका दावा किया था. लेकिन, ट्रेस, टेस्ट व ट्रीट का फार्मूला यूपी में वायरस नियंत्रण में असरकारी होता दिख रहा है. ऐसे में जहां 24 अप्रैल को एक दिन में 38 हजार 55 मरीज एक दिन में आए, वहीं अब रविवार को सिमट कर इनकी संख्या 1,908 रह गई है. लिहाजा पीक से यह संक्रमण दर घटकर मात्र .05 फीसद पर आ गई है.
पढ़ें-12 साल से कम के बच्चों के अभिभावकों के टीकाकरण पर जोर, बनाए गए अभिभावक स्पेशल बूथ
96.4 फीसद रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 81 फीसद घटकर 41,214 रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. वहीं अप्रैल में घटकर में 76 फीसद तक पहुंच गई है. वर्तमान में रिकवरी रेट 96.4 फीसद हो गई है.
टेस्ट व टीकाकरण पर बढ़ा जोर
संक्रमण पर काबू पाने के लिए सरकार ने टेस्ट व टीकाकरण पर फोकस बढ़ा दिया है. अब तक 1 करोड़ 79 लाख 92 हजार 299 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. वहीं कुल चार करोड़ 90 लाख 96 हजार625 सैम्पल टेस्ट करने वाला यूपी पहला राज्य है.