लखनऊ: अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के मुताबिक 24 घंटे में 2 लाख 89 हजार 809 टेस्ट किए गए. इस दौरान 642 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई. साथ ही 82 मरीजों की वायरस से जान चली गई. 41 दिन से लगातार केस कम हो रहे हैं. गुरुवार को 1231 लोगों ने वायरस को हराने में सफलता पाई. वर्तमान में प्रदेश में 12,243 एक्टिव केस रह गए हैं. इनमें से 7 हजार होम आइसोलेशन में हैं.
3 फीसद है पॉजिटीविटी रेट
नवनीत सहगल ने बताया कि गुरुवार को मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद रही है. इसके अलावा 24 घण्टे में जहां राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.3 फीसद है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद के ऊपर बनी हुई है. उन्होंने बताया है कि 30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 96 फीसद घटकर 12 हजार के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी. वहीं अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई है. वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98 फीसद हो गई है.
48 जिलों में दस से कम मरीज
अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि महोबा, चित्रकूट, संभल में कोरोना केस शून्य रहे. वहीं 48 जिलों में दस से कम मरीज रहे. इसके अलावा लखनऊ में मार्च के बाद 37 मरीज मिले. इसके अलावा मार्च के बाद केस शून्य रहे.