उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Corona Update: 24 घंटे में 1,092 नए मरीज मिले, 120 मौतें - लखनऊ ताजा खबर

यूपी में कोरोना का प्रकोप घट रहा है. वहीं रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है. यह बढ़कर 97.6 फीसद हो गई है. वहीं शनिवार को 1,092 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. पिछले 24 घंटे में 120 लोगों की कोरोना से जान चली गई.

UP Corona Update
UP Corona Update

By

Published : Jun 5, 2021, 7:05 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में 24 घण्टे में तीन लाख 9 हजार टेस्ट हुए. अब तक 5 करोड़ 10 लाख 32 हजार 967 कोविड टेस्ट किए गए हैं. शनिवार को 1,092 मरीज संक्रमित पाए गए. वहीं 120 लोगों की कोरोना से जान चली गई है. साथ ही 4,346 मरीजों ने वायरस को हराने में कामयाबी हासिल की. इस तरह कुल 16 लाख 56 हजार 763 स्वस्थ हो चुके हैं.

3.2 फीसद हुई पॉजिटीविटी रेट
24 घंटे की जहां राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.4 फीसद है. वहीं कुल पॉजिटिविटी रेट 3.2 फीसद है. इस दौरान 19 हजार 483 एक्टिव केस रह गए हैं. इसमें से 9 हजार के करीब मरीज होम आइसोलेशन में हैं.

लगातार घट रहे एक्टिव केस
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 95 फीसद घटकर 19 हजार के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी, वहीं अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई है. वर्तमान में रिकवरी रेट 97.6 फीसद हो गई है.

इसे भी पढ़ें-सांसद हेमा मालिनी का महामारी मंत्र: हवन से हारेगा कोरोना

79 डॉक्टरों की मौत
आईएमए ने दूसरी लहर में कोरोना के शिकार हुए डॉक्टरों की लिस्ट जारी की है. इसमें 26 राज्यों की रजिस्ट्री में 646 की मौत हो गई. इसमें यूपी के 79 डॉक्टरों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details