लखनऊ :यूपी में वैक्सीनेशन का अभियान जारी है. दूसरी डोज अब 13 करोड़ पार कर गई है. वहीं बूस्टर डोज भी 24 लाख लोगों को लग गई है. ऐसे में कोरोना वायरस दिनों दिन कम हो रहा है. मंगलवार सुबह राज्य में 18 नए मरीज मिले. राज्य में सोमवार को 24 घंटे में 34 नए मरीज मिले म यह मरीज 18 जिलों में पाए गए. साथ ही 31 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किए गए. यूपी में देश में सर्वाधिक 10 करोड़ 70 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 55 लोगों की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-UP Corona Update: प्रदेश में रविवार सुबह मिले कोरोना के 4 पॉजिटिव केस
राज्य में वैक्सीन की कुल डोज 29 करोड़ 88 लाख 61 हजार 584 डोज लगीं. पहली डोज 16 करोड़ 62 लाख, 15 हजार 164 को लगीं. दूसरी डो ज13 करोड़ दो लाख 44 हजार 87 लगीं. वहीं बूस्टर डोज 24 लाख 2 हजार 333 को डोज लगीं. उल्लेखनीय है कि 17 दिसम्बर 2021 को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी. यह महाराष्ट्र से आये थे. वहीं 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट पाया गया. यह महिला अमेरिका से आई थी. चार जनवरी 2022 को 23 मरीज मिले. अब तक कुल 526 सैम्पल की जीन सीक्वेंसिंग की गई. इसमें 359 ओमिक्रोन के मरीज पाए गए हैं. राज्य में जनवरी शुरुआत में तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस थे. वहीं अब 467 रह गए हैं. अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप