उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेसियों को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेज रही योगी सरकार: अजय कुमार लल्लू - अजय कुमार लल्लू

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार डरी हुई है और फर्जी मुकदमे में फंसाकर कार्यकर्ताओं को जेल भेज रही है, लेकिन कार्यकर्ता राहुल और प्रियंका गांधी के सिपाही हैं. कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी.

press conference of ajay kumar lallu
कांग्रेस प्रदेश अजय कुमार लल्लू की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

By

Published : Jul 2, 2020, 3:59 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमे में फंसा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि योगी सरकार कांग्रेस कार्यालय की जासूसी करवा रही है, लेकिन योगी सरकार को इससे विपक्ष की आवाज को दबाने में सफलता नहीं मिलेगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

डरी हुई है योगी सरकार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बृहस्पतिवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि योगी सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा है. यह डरी हुई सरकार है, लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ता राहुल और प्रियंका के सिपाही हैं और वे सरकार के दमनकारी रवैये से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सरकार कांग्रेस के पदाधिकारियों को फर्जी मुकदमों में फंसाकर उनका उत्पीड़न कर रही है. पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमों में फंसा कर जेल भेजा जा रहा है.

झूठे मुकदमों में फंसा रही योगी सरकार
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को रात के अंधेरे में उनके घर से गिरफ्तार किया गया. उनको जिस मामले में आरोपी बनाया गया, उसकी प्रथम सूचना रिपोर्ट से लेकर आरोप पत्र तक में कहीं उनका नाम ही नहीं है. उन्होंने कहा कि इसी तरह कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी मोहित पांडे पर भी 2 दिन पहले मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके साथ ही कांग्रेस के प्रदेश प्रशासन प्रभारी अनूप गुप्ता महासचिव मनोज यादव को भी कांग्रेस कार्यालय से बाहर निकलकर कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोपी बनाया गया है. जबकि हकीकत यह है कि मोहित पांडे मंगलवार की शाम दिल्ली से चलकर लखनऊ आए हैं. शाम 5:30 बजे टोल टैक्स पर उन्होंने टोल भी चुकाया है.

'झुकने वाले नहीं है कांग्रेस कार्यकर्ता'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश महासचिव मनोज यादव ने मंगलवार की दोपहर में ही गिरफ्तारी दी. उन्हें पुलिस ने इको गार्डन से मुचलके पर छोड़ा है. ऐसे में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना बता रहा है कि सरकार फर्जी मुकदमों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने पर आमादा है. योगी सरकार पर यह भी आरोप लगाया कि वह कांग्रेस कार्यालय की मुखबिरी करवा रही है. एक महीने से भी ज्यादा समय से कार्यालय के बाहर पुलिस तैनात कर रखी है. इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता डरने और झुकने वाले नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:लाठी-डंडे और जेल से कांग्रेसी डरने वाले नहीं: अजय कुमार लल्लू

'न डरें हैं, न डरेंगे'
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पहले ये अंग्रेजों की मुखबिरी करते थे. अभी तक इनकी आदत में कोई सुधार नहीं है. आज भी उसी तरह का कृत्य कर कांग्रेस की आवाज को दबाना चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता संकल्पित है. सड़कों से लेकर सदनों तक आंदोलन करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि न डरें हैं, न डरेंगे. न झुके हैं, न झुकेंगे. हम लड़े हैं, लड़ते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details