लखनऊ:राजधानी में शनिवार को विधान भवन के सामने कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में शामिल हुए 100 लोगों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है, जिसके बाद से कांग्रेस ने योगी सरकार को खुली चुनौती दी है. कांग्रेस नेता और कार्यालय प्रभारी सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने कहा है कि कांग्रेसी कार्यकर्ता मुकदमे से डरने वाले नहीं हैं, जब तक महिला सम्मान सुनिश्चित नहीं होगा, हम कानून तोड़ने से भी नहीं हिचकेंगे.
जब अंग्रेजों से नहीं डरे कांग्रेसी तो योगी सरकार की क्या बिसात: सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव - लखनऊ समाचार
प्रदेश की राजधानी में शनिवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधान भवन के सामने प्रदर्शन किया था. पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल 100 लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने योगी सरकार पर हमला बोला है.
जेल से डरने वाली नहीं कांग्रेस
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय प्रभारी और वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने रविवार को अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि कांग्रेस पार्टी योगी सरकार के मुकदमों और जेल से डरने वाली नहीं है. उन्होनें कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने खुद आंदोलन की अगुवाई की. पुलिस उन्हें घसीटते हुए विधान भवन के सामने से ले गई. इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता कमजोर पड़ने वाले नहीं है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आजादी की लड़ाई लड़ी है. हमारे ऊपर अंग्रेजों ने मुकदमा दर्ज कर जेल में डाला, लेकिन कांग्रेसी उनके सामने भी नहीं झुके तो योगी सरकार की क्या बिसात है.
लगातार आंदोलन करेंगे कांग्रेसी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेसी कार्यकर्ता ऐसी किसी भी दमनकारी कार्रवाई से घबराने वाले नहीं हैं. जब तक उत्तर प्रदेश में बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती सरकार के किए हुए वादे पूरे नहीं होते, हम इस तरह के लगातार आंदोलन करते रहेंगे. सरकार हम पर मुकदमे थोपती रहे, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे.