लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को लखनऊ नगर निगम के 110 वार्ड में से 95 वार्डों पर प्रत्याशियों के टिकट घोषित कर दिए. शनिवार को पार्टी ने 80 वार्ड के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. गुरुवार को ही पार्टी में 15 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी. पार्टी की ओर से नामों की घोषणा होने के साथ ही प्रदेश कार्यालय में नाराज कार्यकर्ताओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया है. जो उम्मीदवार लंबे समय से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, उनके टिकट कटे तो उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर सवाल खड़ा किए हैं.
टिकट कटने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी के कमरे के बाहर प्रदर्शन किया. लाल बहादुर शास्त्री वार्ड से टिकट मांग रही ममता सक्सेना का कहना है कि वह बीते आठ साल से कांग्रेस की सक्रिय सदस्य हैं. प्रदेश महिला मोर्चा में महासचिव हैं. इसके बाद भी उनकी दावेदारी को किनारे करते हुए किसी दूसरे व्यक्ति को टिकट दे दिया. ममता सक्सेना का कहना है कि मैं लगातार पार्टी के लिए लड़ाई लड़ रही थी. इसके साथ ही मैं कई बार प्रियंका गांधी के साथ और कई बार कांग्रेस की रैलियों में भी खड़ी रही, लेकिन अब मेरा टिकट काट दिया गया है.