लखनऊ:उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जांच का एक नया रिकॉर्ड बनाया है. गुरुवार को प्रदेश में एक लाख 15 हजार से अधिक सैंपल की जांच की गई है. प्रदेश के साथ ही यह देश में भी रिकार्ड बना है. किसी भी राज्य ने अबतक एक दिन में इतनी जांच नहीं की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर संतोष व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने जांच को निरंतर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक के अनलॉक-3 की गाइडलाइन को सख्ती से पालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के बाहर अनुमन्य की गई विभिन्न गतिविधियों को निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुरूप ही संचालित कराया जाए. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हर स्तर पर पूरी सावधानी व सतर्कता बरतना आवश्यक है. लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए निरंतर जागरूक किया जाए. जागरूकता अभियान में मास्क के अनिवार्य उपयोग तथा दो गज की दूरी को बनाए रखने के संबंध में आमजन को जानकारी अवश्य दी जाए. अधिक से अधिक लोगों को आरोग्य सेतु एप और आयुष कवच कोविड एप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए.
सीएम ने 1.5 लाख कोविड जांच प्रतिदिन करने पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि डोर टू डोर सर्वे, कांटेक्ट ट्रेसिंग के कार्य को तत्परता से किया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि इन कार्यों में कोई लापरवाही न होने पाए. कोविड संक्रमित व्यक्ति को समय से चिह्नित करके उनका उपचार कराया जाए. समय से अस्पतालों में भर्ती कराया जाए. कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंधों को सख्ती से लागू किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को आवश्यक सामग्री मिलने में कोई असुविधा न हो.