उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जांच के मामले में यूपी ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में 1 लाख 15 हजार हुई जांच - coronavirus

योगी सरकार ने कोविड जांच मामले में गुरुवार को नया रिकॉर्ड कायम किया है. यूपी में अभी तक एक दिन में सर्वाधिक 1 लाख 15 हजार जांच हुई है, जो अभी तक की सबसे अधिक जांच है.

cm yogi
सीएम योगी

By

Published : Jul 31, 2020, 5:10 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 5:23 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जांच का एक नया रिकॉर्ड बनाया है. गुरुवार को प्रदेश में एक लाख 15 हजार से अधिक सैंपल की जांच की गई है. प्रदेश के साथ ही यह देश में भी रिकार्ड बना है. किसी भी राज्य ने अबतक एक दिन में इतनी जांच नहीं की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर संतोष व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने जांच को निरंतर बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक के अनलॉक-3 की गाइडलाइन को सख्ती से पालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के बाहर अनुमन्य की गई विभिन्न गतिविधियों को निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुरूप ही संचालित कराया जाए. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास पर उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हर स्तर पर पूरी सावधानी व सतर्कता बरतना आवश्यक है. लोगों को संक्रमण से बचाव के लिए निरंतर जागरूक किया जाए. जागरूकता अभियान में मास्क के अनिवार्य उपयोग तथा दो गज की दूरी को बनाए रखने के संबंध में आमजन को जानकारी अवश्य दी जाए. अधिक से अधिक लोगों को आरोग्य सेतु एप और आयुष कवच कोविड एप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए.

सीएम ने 1.5 लाख कोविड जांच प्रतिदिन करने पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि डोर टू डोर सर्वे, कांटेक्ट ट्रेसिंग के कार्य को तत्परता से किया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि इन कार्यों में कोई लापरवाही न होने पाए. कोविड संक्रमित व्यक्ति को समय से चिह्नित करके उनका उपचार कराया जाए. समय से अस्पतालों में भर्ती कराया जाए. कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंधों को सख्ती से लागू किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को आवश्यक सामग्री मिलने में कोई असुविधा न हो.

मुख्यमंत्री ने राज्य मुख्यालय स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में चिकित्सा शिक्षा विभाग के विशेष सचिव स्तर के अधिकारी को तैनात करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इससे यह सेंटर और बेहतर ढंग से कार्य कर सकेगा. अतिरिक्त एंबुलेंस वाहनों की व्यवस्था के लिए सीएसआर फंड का उपयोग किया जाए. एंबुलेंस कर्मियों को कोविड से सुरक्षित रखने के लिए उनका प्रशिक्षण जारी रखा जाए.

मुख्यमंत्री ने इस बैठक के दौरान बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को हरसंभव राहत और मदद देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके लिए समुचित चिकित्सीय प्रबंध भी किए जाएं. पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की जाए. राहत कार्यों के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त नाव की व्यवस्था भी की जाए.

यूपी में एक दिन में एक लाख 15 हजार हुई जांच

प्रदेश में अबतक 85 हजार 261 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में पिछले 24 घंटों में 4453 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. इस समय 34968 कोरोना के ऐक्टिव केस हैं. कोरोना संक्रमित 48 हजार 663 लोग इलाज के उपरांत ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से अबतक 1630 लोगों की मौत हो चुकी है. इस समय आइसोलेशन वार्ड में 34973 लोगों को रखकर इलाज किया जा रहा है. फैसिलिटी क्वारंटाइन में 2584 लोग हैं, जिनके सैंपल लेकर जांच करवाई जा रही है .टेस्टिंग का कार्य प्रदेश में निरंतर बढ़ाया जा रहा है. कल फिर प्रदेश में एक दिन में सबसे अधिक जांच करने का रिकॉर्ड बनाया है. गुरुवार को प्रदेश में 1 लाख 15 हजार 618 सैंपल की जांच की गयी. यह आंकड़ा देश का भी सर्वाधिक है. अबतक प्रदेश में 23 लाख 25 हजार 428 सैंपल की जांच हुई है. ई संजीवनी के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Last Updated : Jul 31, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details