लखनऊ : उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव का प्रचार चल रहा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए भरपूर कोशिश कर रहे हैं. इसी सिलसिले में मंगलवार को इस्माईलगंज प्रथम वार्ड के भारतीय जनता पार्टी पार्षद प्रत्याशी को जिताने के लिए प्रदेश के दो दो पूर्व मंत्री पहुंचे. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन ने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात की. साथ ही भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की.
यूपी निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने पहुंचे दो पूर्व मंत्री, जानिए किसने क्या कहा
यूपी निकाय चुनाव में जीत के लिए हर दल ऐड़ी चोटी का जोर लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इसी क्रम में भाजपा भी चुनाव में जीत का रास्ता तैयार करने में जुटी है. भाजपा ने इस्माइल गंज प्रथम वार्ड से पार्षद प्रत्याशी कृष्ण वीर सिंह पर दांव लगाया है. कृष्ण वीर सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को भाजपा के दो पूर्व मंत्री प्रचार में पहुंचे.
राजधानी लखनऊ के निकाय चुनाव में भाजपा ने इस्माइल गंज प्रथम वार्ड से पार्षद प्रत्याशी कृष्ण वीर सिंह पर दांव लगाया है. मंगलवार को लोगों के बीच पहुंचे प्रदेश के पूर्व मंत्री व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पार्षद प्रत्याशी के साथ इलाके का दौरा किया और लोगों से अपना बहुमूल्य वोट देने की अपील की है. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार जनता के हित के लिए काम कर रही है. इसी तरह से आगे भी लोगों के लिए काम के प्रति समर्पित रहेगी. उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से प्रत्याशी को जिताने की अपील की. इसके पहले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने रिबन काटकर लोगों का स्वागत किया. इसके बाद प्रत्याशी के पक्ष में वोट दिलाने के लिए रैली निकाली गई.
इसके अलावा पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन ने क्षेत्रीय लोगों को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देने के लिए अपील की. उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जनहित कार्यों से लोगों के साथ क्षेत्र और प्रदेश का लगातार विकास हो रहा है. योगी सरकार के नेतृत्व में लगातार प्रदेश की जनता खुशहाली की ओर अग्रसर है. योगी माॅडल से अपराध और अपराधियों का खात्मा हो रहा है. सरकार लोगों की मूलभूत समस्याओं का समाधान के लिए काम कर रही है.
यह भी पढ़ें : मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने कहा- सपा ही करा सकती है लखनऊ का चहुंमुखी विकास