कानपुर: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने नोटिस भेजा है. इस नोटिस के साथ ही प्रियंका गांधी को तीन दिन में सफाई देने के लिए कहा गया है. साथ ही जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की भी बात कही गई है. दरअसल यह नोटिस प्रियंका गांधी द्वारा कानपुर बालिका संरक्षण गृह के सम्बन्ध में किए गए फेसबुक पोस्ट को लेकर जारी किया गया है. वहीं इससे पहले आगरा के डीएम ने भी प्रियंका गांधी के एक ट्वीट को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया था.
कानपुर स्थित बालगृह में 21 जून को 57 संवासिनियों की कोरोना जांच के बाद दो बच्चियों के गर्भवती और एक के एड्स पॉजिटिव पाए जाने पर ऑफिशियल फेसबुक पोस्ट करने के सम्बन्ध में बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रियंका गांधी को नोटिस जारी किया है.
क्या लिखा था फेसबुक पोस्ट में
प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर पोस्ट किया था, 'कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह में 57 बच्चियों को कोरोना की जांच होने के बाद एक तथ्य आया कि 2 बच्चियां गर्भवती निकलीं और एक एड्स पॉजिटिव पाई गई. मुजफ्फरपुर (बिहार) के बालिका गृह का पूरा किस्सा देश के सामने है. यूपी के देवरिया जिले से भी ऐसा मामला सामने आ चुका है. ऐसे में पुन: इस तरह की घटनाएं सामने आना दिखाता है कि जांच के नाम पर सब कुछ दबा दिया जाता है, लेकिन सरकारी बाल संरक्षण गृहों में बहुत ही अमानवीय घटनाएं घट रही हैं.'