उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र दौरे पर रविवार को जाएंगे सीएम योगी, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात - सोनभद्र दौरे पर सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सोनभद्र दौरे पर होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी उम्भा में हुए हत्याकांड के पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे.

सीएम योगी (फाइल फोटो).

By

Published : Jul 20, 2019, 8:14 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सोनभद्र दौर पर जाएंगे. दरअसल सोनभद्र में बीते बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीकांड में 10 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य घायल हो गए थे. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरे के दौरान पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे.

सोनभद्र के पीड़ित परिजनों से करेंगे मुलाकात

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सोनभद्र दौरे पर रहेंगे.
  • पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने के साथ-साथ वह अस्पताल का दौरा भी करेंगे.
  • सीएम योगी घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण करेंगे और वहां के स्थानीय लोगों से भी बातचीत करेंगे.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के छोटे बड़े सभी अधिकारियों से बातचीत कर इतनी बड़ी घटना के कारणों को जानने की कोशिश करेंगे.
  • इससे पहले योगी सरकार ने प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर 10 दिन के भीतर पूरी रिपोर्ट मांगी है.
  • इस घटना में करीब 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा चुकी है, जिसमें उपजिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details