लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर त्रिपुरा में रहेंगे. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में वह बीजेपी के स्टार प्रचारक के रूप में चुनाव प्रचार करते हुए भाजपा को एक बार फिर सत्ता में लाने की जनता से अपील करेंगे. त्रिपुरा विधानसभा में कांग्रेस और वाम दल के नेता सत्ता में वापसी करने का प्रयास कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी भी एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंके हुए है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. बीजेपी योगी आदित्यनाथ के सहारे चुनाव प्रचार को भी आगे बढ़ा रही है. योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कई जनसभाओं को संबोधित करते हुए विकास और सुशासन को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय जनता पार्टी सरकार की वापसी कराने का आह्वान करेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार और बुधवार को जनसभाएं करेंगे.
Tripura Assembly Election : त्रिपुरा में चुनाव प्रचार करेंगे सीएम योगी, जनता से करेंगे यह अपील - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ त्रिपुरा विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly Election) को लेकर दो दिवसीय दौरे पर त्रिपुरा में रहेंगे. इस दौरान सीएम योगी कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
भाजपा के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बग्बसा उत्तरी त्रिपुरा में पहली जनसभा करेंगे. इसके बाद कल्याणपुर, प्रमोद नगर, खोवाई में जनसभा और बारडोली त्रिपुरा सदर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. खास बात यह है कि हिंदुत्व के फायरब्रांड नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में जनता से संवाद करते हुए उत्तर प्रदेश को जिस प्रकार से विकास की राह पर ले गए हैं वह भी बताने का काम करेंगे. बेहतर कानून व्यवस्था और सुशासन के मॉडल को भी त्रिपुरा की जनता को बताएंगे कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार किस प्रकार से काम कर रही है. त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी की वापसी कराने का काम करेंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी त्रिपुरा में सरकार बनाने में कामयाब हुई थी, लेकिन इस बार वाम दल की तरफ से सत्ता में वापसी की पूरी कोशिश की जा रही है. तृणमूल कांग्रेस भी पूरी ताकत झोंक रही है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में चुनाव प्रचार करते हुए जनता से एक बार फिर सरकार बनाने की अपील करेंगे.
यह भी पढ़ें : Jaunpur News : डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी, वेतन पर रोक