लखनऊ:प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम पूरी तरह से सामने आ चुके हैं. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सभी सात सीटों पर मतगणना पूरी होने के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए गए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने छह सीटों पर पहले की तरह अपना कब्जा बरकरार रखा तो वहीं समाजवादी पार्टी ने एक सीट मल्हनी पर अपना कब्जा जमा लिया. भाजपा ने पहले की तरह बांगरमऊ, बुलंदशहर, देवरिया, नौगांवा सादत, टूंडला व घाटमपुर में अपनी जीत बरकरार रखी है.
राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मतगणना पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई और चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए. मतगणना के दौरान कोरोना वायरस को देखते हुए कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया था.
बांगरमऊ विधानसभा उपचुनाव परिणाम. बांगरमऊ में श्रीकांत कटियार की जीत हुई
उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर भाजपा के श्रीकांत कटियार ने 71 हजार 303 मत पाकर चुनाव जीत लिया है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार आरती वाजपेयी को 31 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हराया है. वाजपेयी को कुल 39 हजार 929 वोट मिले, जबकि तीसरे नंबर पर सपा के सुरेश पाल रहे, जिन्हें 35 हजार 306 वोट मिले हैं.
घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव परिणाम. घाटमपुर सीट पर उपेंद्र पासवान ने बाजी मारी
कानपुर की घाटमपुर सीट पर भाजपा के प्रत्याशी उपेंद्र पासवान ने कांग्रेस के उम्मीदवार कृपाशंकर को 25 हजार वोटों से चुनाव हरा दिया है. यहां भाजपा उम्मीदवार को 60 हजार 205 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 36 हजार 506 वोट मिले. तीसरे नंबर पर इस सीट पर बसपा रही, जिसे 33 हजार 882 वोट मिले. सपा यहां चौथे नंबर पर रही और उसे 22 हजार 649 वोट मिल सके.
टूंडला विधानसभा उपचुनाव परिणाम. टूंडला में प्रेमपाल सिंह धनगर ने जीत दर्ज की
फिरोजाबाद की टूंडला सीट पर बीजेपी के प्रेमपाल सिंह धनगर ने सपा के महाराज सिंह को 17 हजार 683 वोटों से पटखनी दी. विजयी उम्मीदवार प्रेमपाल सिंह को 72 हजार 950 वोट मिले, जबकि सपा के महाराज सिंह को 55 हजार 267 वोट मिले. तीसरे नंबर पर बसपा के संजीव कुमार को उन्हें 41 हजार 10 वोट मिले.
नौगांवा सादत विधानसभा उपचुनाव परिणाम. नौगांवा सादात में क्रिकेटर चेतन की पत्नी ने लगाया छक्का
अमरोहा की नौगांवा सादात सीट पर पूर्व मंत्री स्वर्गीय चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान ने 15 हजार मतों से जीत का छक्का लगाया है. संगीता चौहान को 86 हजार 171 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर रहे सपा के जावेद अब्बास को 71 हजार 376 वोट मिले हैं, जबकि तीसरे नंबर पर बसपा के फुरकान अहमद रहे, जिन्हें 38 हजार 253 वोट मिले हैं.
बुलंदशहर विधानसभा उपचुनाव परिणाम. बुलंदशहर में भाजपा की उषा सिरोही को मिली जीत
बुलंदशहर की सदर सीट पर भाजपा की उम्मीदवार उषा सिरोही ने बसपा के मोहम्मद युनूस को 21 हजार 702 वोटों से हराया है. उषा सिरोही को 86 हजार 879 वोट मिले हैं, जबकि युनूस को 65 हजार 917 मत प्राप्त हुए हैं. तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस के सुशील चौधरी को उन्हें कुल 10 हजार 137 वोट मिले हैं.
देवरिया विधानसभा उपचुनाव परिणाम. देवरिया से भाजपा के सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ने दर्ज की जीत
देवरिया सदर सीट पर भाजपा के त्रिपाठी ने जीत दर्ज की है. यहां डॉ. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी को 68 हजार 649 वोट मिले तो उन्होंने 20 हजार 89 वोट से सपा उम्मीदवार को हराया. उन्होंने सपा के पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को हराकर जीत दर्ज की है. सपा उम्मीदवार ब्रह्माशंकर को 48 हजार 556 वोट मिले. यहां पर तीसरे नंबर पर बसपा के अभयनाथ त्रिपाठी रहे, जिन्हें 22 हजार 44 वोट मिल सके हैं.
मल्हनी विधानसभा उपचुनाव परिणाम. मल्हनी में बाहुबली ने बिगाड़ा भाजपा का खेल, सपा के लकी जीते
जौनपुर की मल्हनी सीट पर भाजपा उम्मीदवार मनोज सिंह का खेल बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह में बिगाड़ दिया. इस सीट पर सपा के उम्मीदवार लकी यादव ने जीत दर्ज की है. उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े धनंजय सिंह को 4 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हरा दिया है. लकी यादव को कुल 73 हजार 384 वोट मिले, जबकि बाहुबली धनंजय सिंह को 68 हजार 780 वोट मिले. यहां पर तीसरे नंबर पर भाजपा के मनोज सिंह रहे, जिन्हें 28 हजार 803 वोट मिले हैं. वहीं बसपा उम्मीदवार जय प्रकाश दुबे को 25 हजार 164 वोट मिला और वह चौथे नंबर पर रहे.