उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

24 अप्रैल से होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, समय सारिणी घोषित - यूपी बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की समय सारणी घोषित कर दी गई है. हाईस्कूल बोर्ड 10 मई और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा 12 मई तक चलेगी.

lucknow
डॉ दिनेश शर्मा

By

Published : Feb 10, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 10:11 PM IST

लखनऊः यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की समय सारिणी घोषित कर दी है. इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होगी. इस दौरान हाई स्कूल की परीक्षा 24 अप्रैल से 10 मई तक और इंटर मीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से 12 मई तक आयोजित की जाएंगी. उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने परीक्षा की तारीख घोषित की.

यूपी बोर्ड परीक्षाओं की समय सारिणी घोषित

56 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं होंगे शामिल
यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा में इस बार 56 लाख तीन हजार 813 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. जिसमें हाई स्कूल की परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 और इंटर मीडिएट की परीक्षा में 26 लाख 9 हजार 501 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. हाईस्कूल में 16 लाख 74 हजार 22 छात्र और 13 लाख 20 हजार 290 छात्राएं शामिल होंगे. तो वहीं इंटर की परीक्षा में 14 लाख 73 हजार 771 छात्र और 11 लाख 35 हजार 730 छात्राएं शामिल होंगे. हाई स्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस और इंटरमीडिएट की 15 कार्य दिवस में खत्म होगी.

दो शिफ्ट में होंगी परीक्षाएं
आपको बता दें कि सुबह 8 बजे से 11 बजकर 15 मिनट और दोपहर 2 से 5.15 की शिफ्ट में परीक्षा होगी. हाई स्कूल में प्रारंभिक हिंदी और इंटरमीडिएट में हिंदी और सामान्य हिंदी का पहला पेपर होगा.

'परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को मिला समय'
उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि परीक्षा तिथियों की घोषणा समय से कर दी गयी है. छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए काफी समय मिला है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 10:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details