लखनऊःयूपी बोर्ड 12वीं कक्षा के जीव विज्ञान की परीक्षा की तैयारी कैसे करें और किस तरह इसके बारे में ETV BHARAT ने राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में जीव विज्ञान के प्रवक्ता अशोक कुमार गौतम बातचीत की. अशोक कुमार गौतम बीते कई वर्षों से बच्चों की उत्तरपुस्तिकाएं भी जांचते हैं. उन्होंने बातचीत के दौरान विद्यार्थियों को अच्छे अंक पाने के टिप्स भी दिए. अशोक कुमार ने बताया कि जीव विज्ञान की परीक्षा देने रहे छात्रों के लिए जरूरी है कि वह चित्रों का खूब अभ्यास करें. इससे छात्रों को अंक बटोरने का पर्याप्त अवसर मिल जाएंगे.
इन टॉपिक्स से बार-बार पूछे जाते हैं सवाल
अशोक कुमार गौतम ने बताया कि 12वीं कक्षा के जीव विज्ञान का पेपर 70 अंकों का पेपर होगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए 30 प्रतिशत सिलेबस पहले ही कम कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पांच ट़ॉपिक्स में से परीक्षा के लिहाज से आनुवंशिकी सबसे महत्वपूर्ण है. इससे करीब 18 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे. इसके बाद जनन, जीव विज्ञान एंव मानव कल्याण और पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण आता है. इनसे 14 अंकों के सवाल पूछे जाते हैं. बचे हुए 10 अंकों के सवाल जैव प्रौद्योगिकी से पूछे जाएंगे. अशोक कुमार गौतम ने बताया कि जनन में पुरुष की संरचना, निषेचन से अमूमन सवाल पूछे जाते रहे हैं. इसी तरह, आनुवांशिकी से मंडलीय वंशागति, क्रोमोसोम्स, जीन, लिंग निर्धारण से पिछले कई वर्षों में लगातार सवाल पूछे गए.