उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी का मिशन-2022ः 16 जुलाई को होगी प्रदेश कार्यसमिति बैठक, जेपी नड्डा भी होंगे शामिल - जेपी नड्डा

विधानसभा चुनाव से पहले अपने कील काटों को दुरुस्त करने में जुटी भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) संगठन को मजबूत करने पर जोर दे रही है. हर बार की तरह इस बार भी चुनाव से पहले बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की अहम बैठक होगी. इसके लिए 16 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है. बैठक में चुनाव से संबधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की संभावना है.

16 जुलाई को होगी प्रदेश कार्यसमिति बैठक
16 जुलाई को होगी प्रदेश कार्यसमिति बैठक

By

Published : Jul 13, 2021, 7:06 AM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) अपने मिशन-2022 की आधिकारिक शुरुआत करने जा रही है. इसको लेकर आगामी 16 जुलाई को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रस्तावित है. माना जा रहा है कि बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जोपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं. बैठक की तिथि घोषित कर दी गई है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

जानकारी के अनुसार, इस बार उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यमिति की बैठक में सिर्फ प्रदेश के पदाधिकारी शामिल होंगे. बाकी कार्यसमिति के अन्य सदस्य वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़ेंगे. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से पहले 15 जुलाई को भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों की पार्टी मुख्यालय पर बैठक होगी. दूसरे दिन 16 जुलाई को उद्घाटन सत्र के साथ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू होगी.

उत्तर प्रदेश बीजेपी मुख्यालय

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सत्र की शुरुआत करेंगे. बैठक का समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव आएगा. भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपनी रणनीति बनाएगी.

पढ़ें-आज वाराणसी पहुंचेंगे सीएम योगी, पीएम मोदी के आगमन से पहले तैयारियों का लेंगे जायजा

विपक्ष में रहने पर अपने कार्यसमिति की बैठक में भारतीय जनता पार्टी सरकार को घेरने वाले प्रस्ताव लाती रही है. मौजूदा समय में प्रदेश में भाजपा की सरकार है. लिहाजा कोई ऐसा प्रस्ताव नहीं आएगा जो सरकार पर सवाल खड़ा करने वाला हो. पार्टी राजनीतिक प्रस्ताव लाकर आगामी विधानसभा चुनाव के अपने एजेंडे को दर्शाने की कोशिश कर सकती है.

बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश पर लगातार नजर बनाए हुए है. पिछले महीने यूपी बीजेपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह और राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष दो बार प्रदेश के दौरे पर रहे. केंद्रीय नेताओं ने प्रदेश सरकार के कामकाज की समीक्षा की और फिर सभी मंत्रियों से मुलाकात कर फीड बैक लिया था. तब माना जा रहा था कि प्रदेश सरकार और संगठन में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

प्रदेश में पंचायत चुनाव बीत चुके हैं, ऐसे में अब कार्यकर्ताओं को प्रदेश में सक्रिय करने और केंद्र और प्रदेश सरकार के कामकाज को जनता के बीच पहुंचाने के लिहाज से संगठन को तैयार किया जाएगा. माना जा रहा है कि प्रदेश में पार्टी की मजबूती और कार्यकर्ताओं के मिशन 2022 से जोड़ने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी उत्तर प्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं. अमित शाह और जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश पर पूरी नजर बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details