लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार की रात प्रदेश के सभी 98 संगठनात्मक जिलों के प्रभारियों की घोषणा की. प्रदेश में वैसे तो 75 जिले हैं लेकिन यूपी बीजेपी ने पूरे प्रदेश को 98 जिलों में विभाजित करके संगठन का ढांचा तैयार किया है. पार्टी ने अपने इन सभी जिलों में शुक्रवार की रात प्रभारियों की घोषणा की है.
यूपी भाजपा ने संगठन के 98 जिला प्रभारियों की घोषणा की - भाजपा ताजा समाचार
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने 98 जिला प्रभारियों की घोषणा की. पार्टी ने उत्तर प्रदेश को 98 संगठनात्मक जिलों में विभाजित करके पार्टी का ढांचा तैयार किया है.
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी नगर और वाराणसी जिला का प्रभारी घोषित किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर जिला एवं नगर की प्रभारी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद नीलम सोनकर को घोषित किया गया है. प्रयागराज जिला एवं महानगर का प्रभारी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य को घोषित किया गया है. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ महानगर एवं जिला के प्रभारी का दायित्व पार्टी के महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला को सौंपा गया है.