उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश में कोरोना की सबसे ज्यादा जांच करने वाला प्रदेश बना यूपी - कोरोना अपडेट

देश में यूपी कोरोना की सबसे ज्यादा जांच करने वाला राज्य हो गया है. इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतोष व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है. इसलिए अभी भी टेस्टिंग को पूरी क्षमता से किया जाए. अकेले केजीएमयू लखनऊ में 10 लाख आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा चुके हैं.

कोरोना टेस्टिंग.
कोरोना टेस्टिंग.

By

Published : Jan 8, 2021, 7:53 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा कोविड-19 की जांच करने वाला प्रदेश बन गया है. उत्तर प्रदेश में अब तक ढाई करोड़ से भी अधिक कोरोनावायरस संक्रमण की जांच कराई गई है. सरकारी आंकड़ों की माने तो उत्तर प्रदेश में 25034039 जांच कराई गई है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण को लेकर सरकार बहुत गंभीर है. हमारा प्रयास है कि अधिक से अधिक जांच कर कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकें. इसके चलते अब तक उत्तर प्रदेश में ढाई करोड़ से भी अधिक कोरोनावायरस की जांच कराई गई है. वहीं, इस उपलब्धि पर सीएम योगी ने संतोष जताया है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है.


यूपी में संक्रमण के 775 नए मामले

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 775 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं वहीं, 1001 लोगों ने कोरोनावायरस संक्रमण को मात दी है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 11535 एक्टिव कोरोनावायरस संक्रमण के मामले हैं. अब तक 8469 लोगों की कोरोनावायरस से मौत हुई है.


आरोग्य मेला में मिलेगी 3D सुविधा

10 जनवरी से उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में आरोग्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में जरूरतमंदों को स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आरोग्य मेले के तहत 3D फॉर्मेट में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. 3D का मतलब है कि मेले के दौरान ड्रग, डॉक्टर और डायग्नोस्टिक एक ही जगह पर उपलब्ध कराई जाएगी.

पूर्वाभ्यास के दौरान होंगे औचक निरीक्षण

11 जनवरी को कोविड-19 को लेकर उत्तर प्रदेश में ड्राई रन किया जाएगा. यह ड्राईरन प्रदेश के 15 कोविड-19 सेंटर पर बनाए गए 3000 वैक्सीनेशन साइड पर किया जाएगा. ड्राई रन को लेकर अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस बार यह सुनिश्चित करना है कि हम कितने तैयार हैं और यह ड्राई रन ठीक उसी प्रकार से होगा जैसा वास्तविक वैक्सीनेशन होगा. ऐसे में तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित तमाम आला अधिकारी 11 जनवरी को वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण करेंगे.


अस्पतालों की व्यवस्था हो दुरुस्त

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को लोक भवन में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि कोविड-19 को देखते हुए हर स्तर पर पूरी सतर्कता बरती जाए. कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए. अस्पतालों में दवा, मेडिकल उपकरण और ऑक्सीजन के बैकअप समेत अन्य चीजों की उपलब्धता रहे. उन्होंने सर्विलांस कार्य और काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग को प्रभावी ढंग से संचालित रखने के निर्देश दिए.

11 जनवरी को यूपी में ड्राई रन

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं. इस सम्बन्ध में जिलों में किए जा रहे कार्यों की नियमित माॅनिटरिंग की जाए. जिलों को आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाए. उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए फिर से ड्राई रन होना है. तैयारियों की गहन समीक्षा की जाए. उन्होंने लोगों को कोविड-19 से बचाव के सम्बन्ध में निरन्तर जागरूक किए जाने पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि ई-संजीवनी एप का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए. अधिक से अधिक लोगों को इसके माध्यम से ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details