उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डोमेस्टिक टूरिज्म में बड़ी छलांग, देशी पर्यटकों की पहली पसंद बना यूपी - रामायण सर्किट

उत्तर प्रदेश ने डोमेस्टिक टूरिज्म में छलांग लगाई है. राज्य सरकार के प्रयासों के चलते यूपी ने पर्यटन के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. 2019 में कुल 53 करोड़ 58 लाख 55 हजार 162 भारतीय पर्यटक भ्रमण के लिए आए, वहीं कुल 47 लाख 45 हजार 181 विदेशी पर्यटकों ने उत्तर प्रदेश का भ्रमण किया. 2019 में पूरे भारत में विदेशी पर्यटकों के आगमन के हिसाब से उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा है.

पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी
पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी

By

Published : Oct 19, 2020, 8:23 PM IST

लखनऊ:डोमेस्टिक टूरिज्म के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने बड़ी छलांग लगाई है. इस साल भारतीय पर्यटकों की पहली पसंद उत्तर प्रदेश रहा है. भारतीय पर्यटक सांख्यिकी 2020 के आधार पर उत्तर प्रदेश देशी पर्यटकों को लुभाने को लेकर पूरे देश में सबसे आगे रहा है. वहीं विदेशी पर्यटकों के मामले में यूपी देश में तीसरे स्थान पर रहा है. उत्तर प्रदेश में पर्यटन के दृष्टि से विकास की असीम संभावनाएं हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि यहां धार्मिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं वन्यजीवों के अनेकों स्थल मौजूद हैं. विविधतापूर्ण पर्यटन और आकर्षण से समृद्ध होने के कारण यह विशाल प्रदेश देश विदेश के महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र के रूप में प्रसिद्ध है.

पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के प्रयासों से रामायण सर्किट, महाभारत सर्किट, ब्रज सर्किट, बौद्ध सर्किट, जैन सर्किट जैसी योजनाओं पर कार्य किया गया है. राज्य सरकार के प्रयासों के चलते यूपी ने पर्यटन के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन में पर्यटन विभाग केंद्रीय,राज्य एवं जिले की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के पर्यटन स्थलों का नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण करा रहा है. प्रदेश सरकार निरंतर उत्तर प्रदेश में विभिन्न त्यौहारों, मेले एवं महोत्सव का आयोजन कर रही है. इनका वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है ताकि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों, श्रद्धालुओं का भ्रमण अत्यंत सुखद एवं अविस्मरणीय हो. इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि उत्तर प्रदेश पूरे भारत में देशी पर्यटकों को लुभाने वाला पहला प्रदेश बन गया है.

भारतीय पर्यटक सांख्यिकी के अनुसार, देशी पर्यटकों को लुभाने को लेकर वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश द्वितीय स्थान पर था. वर्ष 2020 में प्रथम स्थान पर आ गया है. उत्तर प्रदेश में वर्ष 2019 में कुल 53 करोड़ 58 लाख 55 हजार 162 भारतीय पर्यटक भ्रमण के लिए आए. वहीं कुल 47 लाख 45 हजार 181 विदेशी पर्यटकों ने उत्तर प्रदेश का भ्रमण किया. 2019 में पूरे भारत में विदेशी पर्यटकों के आगमन के हिसाब से उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details