उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19 की टेस्टिंग में यूपी देश में नंबर वन

कोरोना की सवसे ज्यादा टेस्टिंग में यूपी देश में अव्वल हो गया है. यूपी में अब तक 2 करोड़ से भी ज्यादा कोरोना की जांच हो चुकी है.

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद

By

Published : Dec 7, 2020, 9:12 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कोविड-19 की टेस्टिंग में देश का पहला राज्य बन गया है. प्रदेश में अब तक 2 करोड़ 4 लाख 53 हजार 616 सैंपल की जांच हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 1515 नए मामले आए. यूपी में कोरोना से रिकवरी रेट 94.67 प्रतिशत हो गया है. यह जानकारी प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी.



पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1515 नए मामले
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश कोविड-19 की सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला देश का पहला राज्य बना गया है. प्रदेश में रविवार को कुल 1,44,854 सैम्पल की जांच की गई. पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित के 1515 नए मामले आए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी में 21,732 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 10,241 लोग होम आइसोलेशन में हैं.

उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1861 लोग ठीक होकर अस्पताल से जा चुके हैं. कोरोना का रिकवरी रेट 94.67 प्रतिशत हो गया है. अमित मोहन प्रसाद ने सुझाव दिया कि कोविड-19 की वैक्सीन जब तक नहीं आती है, तब तक कोरोना से बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details