लखनऊ : देश की सबसे बड़ी विधानसभा देखने के लिए नई तरह की सुविधा जल्द ही शुरू होगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना की पहल पर मानसून सत्र के बाद ऑनलाइन टिकट के माध्यम से विधानसभा का दीदार करने की सुविधा लोगों को मिलेगी. यह सुविधा स्कूली छात्रों कॉलेज छात्रों व अन्य लोगों के लिए अलग-अलग टिकट के आधार पर मिलेगी. स्कूली छात्रों के लिए ₹25 कॉलेज छात्रों के लिए ₹50 और अन्य लोगों के लिए ₹100 का टिकट शुल्क निर्धारित किया गया है.
विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों या अन्य लोगों से पैरवी कराकर सदन की कार्यवाही देखने के लिए लालायित रहने वाले लोगों के लिए यह अच्छी खबर है. अब टिकट खरीद कर विधानसभा की कार्यवाही देखी जा सकेगी. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की पहल पर उत्तर प्रदेश विधानसभा का इतिहास देखने और विधानसभा सदन की कार्यवाही देखने को लेकर ऑनलाइन टिकटिंग की व्यवस्था शुरू कराए जाने का फैसला किया गया है. विधानसभा सचिवालय के स्तर पर आने वाले कुछ समय में यह व्यवस्था शुरू होगी. ऑनलाइन टिकट देने में जो लोग असमर्थ होंगे उनकी फीस भी माफ की जाएगी. यह अधिकार विधानसभा अध्यक्ष के पास होगा.