उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश विधानसभा देखने के लिए ऑनलाइन टिकट खरीदिए और करिए दीदार

मानसून सत्र के बाद विधानसभा देखने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा लोगों को मिल सकेगी. एक दिन में पांच स्लॉट बुक किए जाएंगे. एक स्लॉट में 20 लोग विधानसभा का भ्रमण और अंदर दीर्घा में बैठकर सदन की पूर्व में हुई कार्यवाही देख पाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 26, 2023, 10:29 PM IST

लखनऊ : देश की सबसे बड़ी विधानसभा देखने के लिए नई तरह की सुविधा जल्द ही शुरू होगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना की पहल पर मानसून सत्र के बाद ऑनलाइन टिकट के माध्यम से विधानसभा का दीदार करने की सुविधा लोगों को मिलेगी. यह सुविधा स्कूली छात्रों कॉलेज छात्रों व अन्य लोगों के लिए अलग-अलग टिकट के आधार पर मिलेगी. स्कूली छात्रों के लिए ₹25 कॉलेज छात्रों के लिए ₹50 और अन्य लोगों के लिए ₹100 का टिकट शुल्क निर्धारित किया गया है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा.


विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों या अन्य लोगों से पैरवी कराकर सदन की कार्यवाही देखने के लिए लालायित रहने वाले लोगों के लिए यह अच्छी खबर है. अब टिकट खरीद कर विधानसभा की कार्यवाही देखी जा सकेगी. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की पहल पर उत्तर प्रदेश विधानसभा का इतिहास देखने और विधानसभा सदन की कार्यवाही देखने को लेकर ऑनलाइन टिकटिंग की व्यवस्था शुरू कराए जाने का फैसला किया गया है. विधानसभा सचिवालय के स्तर पर आने वाले कुछ समय में यह व्यवस्था शुरू होगी. ऑनलाइन टिकट देने में जो लोग असमर्थ होंगे उनकी फीस भी माफ की जाएगी. यह अधिकार विधानसभा अध्यक्ष के पास होगा.


विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना का कहना है कि विधानसभा में किस प्रकार से सदन की कार्यवाही होती है, विधायक कहां बैठते हैं, सदन कार्यवाही के दौरान कैसे नियम और सदन की कार्यवाही संचालित होती है. यह सब देखने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था शुरू कराई जा रही है. देश की सबसे बड़ी विधानसभा खूबसूरत विधानसभा में तब्दील हो जाएगी और विधानसभा को पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित करने का काम किया जा रहा है. यह सबसे खूबसूरत विधानसभा और सबसे अपडेट विधानसभा होगी. जिसमें विधानसभा का इतिहास, संसदीय परंपरा के बारे में लोगों को जानकारी मिल सकेगी.

यह भी पढ़ें : यूपी में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या पर नकेल कसने की कोशिश क्यों नहीं चढ़ रही परवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details