लखनऊ:गुरुवार रात देवरिया से बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. विधायक के निधन की खबर के बाद शनिवार सुबह 11 बजे तक के लिए विधानसभा को स्थगित कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र शनिवार सुबह 11 बजे के लिए स्थगित
यूपी विधानसभा सत्र को शनिवार सुबह 11 बजे के लिए स्थगित कर दिया गया है. यह फैसला देवरिया से विधायक जन्मेजय सिंह के निधन के बाद लिया गया है.
पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत विधानसभा की कार्यवाही को शनिवार और रविवार को किया जाएगा. विधायक के निधन की सूचना मिलने के बाद सत्र के बीच में ही विधानसभा में सुबह 10 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को शोक प्रस्ताव के बाद विधानसभा स्थगित कर दी जाएगी.
इसके स्थान पर शनिवार को विधानसभा की कार्यवाही चलेगी. आज विधानसभा में सीएम योगी समेत समेत सभी दलीय नेताओं ने सदन के सदस्य के निधन पर शोक व्यक्त किया. विधायक जन्मेजय सिंह के निधन को सदन ने अपूरणीय क्षति बताया. विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आज एक वरिष्ठ कार्यकर्ता को खो दिया है. भगवान उनके परिजन को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.