लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी तैयारियों में जुटी हुई है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान में भी अपनी पूरी टीम के साथ यूपी के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस बीच लगातार बैठकों का दौरा जारी है. गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई, जिसमें 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए रणनीति बनाई गई. तय किया गया केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और सरकार की उपलब्धियों और बीजेपी संगठन की मजबूती के दम पर 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत फतह की जाएगी.
भाजपा की इस कोर कमेटी की बैठक में यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य डॉ दिनेश शर्मा प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल उपस्थित रहे. बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि सरकार और संगठन के कामकाज के दम पर ही 2022 के विधानसभा चुनाव में दोबारा जीत दर्ज कर की जाएगी और उसी के अनुरूप तमाम तरह के अभियान और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा अक्टूबर महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर भी चर्चा की गई.
बीजेपी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक
सीएम आवास पर भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में भाजपा संगठन की तरफ से चलाए जाने वाले अभियान की सफलता और उसमें सरकार के स्तर पर प्रभारी मंत्रियों के कार्यक्रम लगाए जाने व अन्य अभियानों से जन-जन को जोड़ने को लेकर चर्चा की गई. सेवा ही संगठन से जुड़े अभियान और कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई इसके साथ ही 2 अक्टूबर तक चलाये जाने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई.
सूत्रों के अनुसार बैठक में इस बात पर ज्यादा जोर दिया गया कि अब समय बहुत कम है और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर सभी जनप्रतिनिधि बूथ स्तर तक तमाम कार्यक्रमों के माध्यम से पहुंचे और सरकार की उपलब्धियों की जानकारी लोगों को दें इसके साथ ही संगठन तंत्र के माध्यम से भी पार्टी लगातार अपने कार्यक्रमों और अभियानों को निचले स्तर तक ले जाएगी और लोगों को जोड़ने का काम करेगी. जनता को यह बताने का काम किया जाएगा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में कितना अधिक काम किया है और सब के हितों की रक्षा करते हुए सरकार ने शानदार काम किया है.
पिछली सरकारों की तुलना में भाजपा सरकार ने बिना किसी के तुष्टीकरण के सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम किया है. इसके अलावा चुनाव में राम मंदिर निर्माण, हिंदुत्व और जनकल्याणकारी नीतियों के माध्यम से जनता के बीच जाने को लेकर भी चर्चा की गई. इसके अलावा चुनाव में इस बात पर भी फोकस किया जाएगा की बीजेपी सरकार ने उत्तर प्रदेश में माफिया की कमर तोड़ने का काम किया और कानून व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर सरकार सक्रियता से काम किया है जनता को यह बताने का काम किया जाएगा कि बीजेपी सरकार ने किस प्रकार से बेहतर ढंग से कानून व्यवस्था को अच्छा किया और जनता और गरीबों की जमीनों पर कब्जा करने वाले माफियाओं को जेल में डालने का काम किया गया. मुख्य केंद्र बिंदु में इन्हीं प्रमुख विषयों को लेकर चुनाव मैदान में उतारने को लेकर चर्चा करते हुए रणनीति बनाने का काम किया गया.
बीजेपी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक
इसके अलवा लखनऊ के बीजेपी मुख्यालय में गुरुवार को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश चुनाव सह प्रभारी व केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सरोज पाण्डेय (सांसद राज्यसभा), केन्द्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे, कैप्टन अभिमन्यु, केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी व विवेक ठाकुर (सांसद राज्यसभा), क्षेत्रीय चुनाव प्रभारी (पश्चिम क्षेत्र) संजय भाटिया, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व क्षेत्रीय चुनाव प्रभारी (कानपुर क्षेत्र) सुधीर गुप्ता, राष्ट्रीय मंत्री व क्षेत्रीय चुनाव प्रभारी (गोरखपुर) अरविन्द मेनन, क्षेत्रीय चुनाव प्रभारी (ब्रज) संजीव चौरसिया, राष्ट्रीय मंत्री व क्षेत्रीय चुनाव प्रभारी (अवध) सत्याकुमार, क्षेत्रीय चुनाव प्रभारी (काशी) सुनील ओझा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डा. रमापतिराम त्रिपाठी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही शामिल हुए.
इस बैठक में प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में भाजपा के केंद्रीय चुनाव प्रभारी और राज्य के महामंत्री जो कि प्रभारी भी बनाए गए हैं. वे मिलकर किस तरह से काम करेंगे. इस पर आज भाजपा के प्रदेश कार्यालय में लंबी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के अतिरिक्त सभी आला नेता इस बैठक में शामिल हुए. जिसमें आपस में परिचय के अतिरिक्त आगामी कार्य योजना पर विचार किया गया . सटीक प्लानिंग के साथ सभी प्रभारी अपना अपना काम करेंगे . कोई किसी के काम में बाधा नहीं बनेगा. समय-समय पर एक दूसरे का सहयोग करेंगे और तटस्थ रहते हुए टिकट को लेकर इच्छुक नेताओं का चयन करेंगे.
एक दूसरे से तारतम्य सबसे ज्यादा जरूरी
बैठक में नेताओं ने तय किया कि सबसे अधिक आवश्यकता एक दूसरे से तारतम्य की है. अगर सभी प्रभारी और पदाधिकारी तटस्थ रहते हुए काम करेंगे और एक दूसरे का सहयोग करेंगे तो जीतने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जा सकेगा और फिर पार्टी की बड़ी विजय सुनिश्चित होगी. पूरी व्यवस्था को समझना और अपनी अपनी जिम्मेदारी को जान लेना सबसे अधिक जरूरी है.