उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वोटर लिस्ट में नहीं है नाम तो न हों परेशान, अब घर बैठे ऐसे दर्ज करवा सकते हैं अपना नाम

वोटर आईडी (voter id) बनवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर. घर बैठे बनेगा कार्ड. इलेक्शन कमीशन (Election commission) की मुहिम के साथ स्थानीय नेता प्रमोद सिंह राजन लगवा रहे सप्ताह में 2 दिन कैंप. बीएलओ से चुनाव आयोग की अपील कहा जिस व्यक्ति की हो चुकी है मौत उसका नाम चुनाव आयोग को बताएं जिससे वोटर लिस्ट से काटा जा सके मृतक व्यक्ति का नाम.

घर बैठे दर्ज करवा सकते हैं वोटर लिस्ट में नाम
घर बैठे दर्ज करवा सकते हैं वोटर लिस्ट में नाम

By

Published : Dec 5, 2021, 7:57 AM IST

Updated : Dec 5, 2021, 8:14 AM IST

लखनऊःआबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly election 2022) को लेकर सरगर्मी जोरों पर है. वहीं हर 5 साल में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान कई मतदाताओं का पता बदल जाता है तो कोई काम के सिलसिले में दूसरी जगह चला जाता है या पढ़ाई के लिए अन्य शहर जाकर बस जाता है. ऐसे में पहचान पत्र से पता बदलवाने या फिर नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए परेशानी उठानी पड़ती है.

वोटर आईडी (Voter id) बनवाने के लिए अब आपको सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. यह काम अब आसानी से घर बैठे भी कर सकेंगे. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीएलओ के माध्यम से बीजेपी नेताओं के द्वारा कैंप लगाया जा रहा है और जो भी व्यक्ति 18 साल या 18 साल से ऊपर है वो कैम्प में आकर अपना फॉर्म आसानी के साथ भर सकता है और अपना नाम वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवा सकता है.

भाजपा नेता प्रमोद राजन सिंह
इसके लिए इलेक्शन कमीशन (Election commission)ने भी मुहिम शुरू कर दी है. चुनाव के वक्त अक्सर देखा जाता है कि चुनाव आयोग द्वारा ऐलान किया जाता है कि आपका नाम सिर्फ मतदाता सूची में होना चाहिए अगर आपके पास वोटर कार्ड ना हो तो भी चलेगा. तमाम विकल्प दिए जाते हैं जिसमें पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इन सभी माध्यमों से भी मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.लखनऊ के काल्विन निशातगंज वार्ड में स्थानीय नेता प्रमोद सिंह राजन द्वारा सप्ताह में 2 दिन कैंप लगवाया जा रहा है. जो भी व्यक्ति अपना वोटर कार्ड (Voter card) बनवाना चाहता है वह आकर अपना नाम इनरोल कराकर व डॉक्यूमेंट जमाकर अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल करा सकता है.यह भी पढ़ें- SP मुखिया अखिलेश यादव ने TMC प्रमुख ममता बनर्जी के मोर्चे का किया स्वागत, तो वहीं कांग्रेस को दी 'जीरो सीट'


नए मतदाताओं में से एक संदीप कुमार विश्वकर्मा ने ईटीवी भारत को बताया कि जिन लोगों का अभी तक वोटर कार्ड नहीं बना है. उन लोगों को कैंप लगने से बहुत ही आसानी हो रही है और उन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में शामिल हो रहा है.

भाजपा नेता प्रमोद राजन सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग की मुहिम भी यही है कि इस बार के होने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता अपने नाम को वोटर लिस्ट में शामिल कराएं साथ ही बूथ स्तर अधिकारी (Booth Level Officer BLO)से चुनाव आयोग ने अपील की है कि जिस भी व्यक्ति की मौत हो चुकी है उसका नाम भी चुनाव आयोग को बताया जाए और मृतक व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट से काटा जा सके. जिससे अधिक से अधिक मतदान हो सके और लोकतंत्र को पहले से और ज्यादा मजबूत किया जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 5, 2021, 8:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details